सुपोषित शक्ति अभियान 1 जून से- आंगनबाड़ी केंद्रों के दर्ज बच्चों को सोमवार से मिलेगा अंडा या केला, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने ली महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक

सक्ती- नवगठित जिला सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में 23 मई को महिला बाल विकास की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग महत्वपूर्ण विभाग है। बच्चों के कल्याण के लिए विभाग की महती जिम्मेदारी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए महिला एवं बाल कल्याण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कुपोषण नियंत्रण में मिलेट्स (कोदो-कुटकी, रागी आदि) की प्रभावी भूमिका को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलेट्स को शामिल करने और कुपोषित बच्चों तथा एनीमिक महिलाओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए है। जिले में संचालित 917 आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन किया जा रहा है। कलेक्टर ने गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चों पर विशेष रूप में ध्यान देने हेतु निर्देश दिए। अभियान के माध्यम से गंभीर कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य में सुधार करने हेतु रेडी-टु-ईट, पौस्टिक भोजन, दवाइयां उपलब्ध कराने कहा। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को खेल-कूद, गीत, कविता, रोचक कहानी, स्मार्ट टीवी के माध्यम से अच्छे वातावरण में शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया। साथ ही सुपोषित सक्ती नवाचार अन्तर्गत हर माह सेक्टर बाई सेक्टर 1जून से सभी दर्ज बच्चों को सोमवार और गुरूवार को अंडा या केला मिलना शुरू होगा। जिसमे सबसे पहले परियोजना जैजैपुर के घिवरा, परियोजना सक्ती के बाराद्वार ,परियोजना मालखरौदा के सकर्रा, एवं परियोजना डभरा के कोटमी सेक्टर इन चारों सेक्टर में 01 जून से 30 जून तक सोमवार और गुरूवार को अंडा या केला दिया जायेगा

 

मुख्यमंत्री सुपोषण योजनातंर्गत गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया। और आंगनबाड़ी केंद्र का सही समय पर खुलना एवं आंगनबाड़ी केद्रों की साफ सफाई, साथ ही बच्चों की वजन, कुपोषित बच्चों की देख रेख पर तथा एनीमिक गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने को लेकर सभी पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश दिए।जिन गर्मभती महिलाओ की एच.बी. 6-9 के मध्य पाई जाती है, उनका विशेष रूप से देखभाल करने कहा गया। स्वास्थ्य विभाग से समन्यवय स्थापित कर एनीमिक गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य में सुधार लाने को कहा गया। इस दौरान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सूर्यकान्त गुप्ता, तहसीलदार सुशीला साहू, परियोजना अधिकारी जैजैपुर मोहम्मद अहमद एवं समस्त परिवेक्षक उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *