हम सभी को समझना होगा समय का महत्व, प्रशिक्षण का भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए होता है विशेष महत्व- प्रेमप्रकाश पांडेय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छत्तीसगढ़

भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के तीन दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण वर्ग का 26 जून को हुआ शुभारंभ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश भाजपा महामंत्री सहित नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

3 दिन तक पार्टी कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यालय में होंगे विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के लिए प्रशिक्षण का विशेष महत्व होता है, तथा अखिल भारतीय स्तर पर पार्टी ने निरंतर एक समय के अंतराल में प्रशिक्षण की व्यवस्था की है, जिसे हम सभी को प्राप्त करना होता है उक्तआशय की बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमप्रकाश पांडेय ने 26 जून को जांजगीर-चांपा जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ अवसर को संबोधित करते हुए कही

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय ने भारत के बढ़ते सुरक्षा सामर्थय पर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि आज भारत देश में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आने के बाद सुरक्षा को लेकर काफी पहल हुई है,एवं देश आज जहां सुरक्षा के मामले में दुनिया के बड़े देशों के मुकाबले में खड़ा हुआ है, तो वही नरेंद्र मोदी ने भी भारत के स्वाभिमान को विश्व स्तर पर ऊंचा किया है, इससे पूर्व तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के ध्वजारोहण के साथ हुआ, तत्पश्चात पार्टी के प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया तथा प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ अवसर पर वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नंदनी राजवाड़े ने दी तो वही प्रशिक्षण वर्ग गीत पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलाब सिंह चंदेल ने दिया

तथा इस दौरान मंच पर उपस्थित उद्घाटन सत्र के अतिथियों में छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं जांजगीर चांपा के विधायक नारायण चंदेल, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया एवं प्रशांत सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे, आगंतुक समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पहार के माध्यम से जिला प्रशिक्षण की टीम एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा किया गया

 

तत्पश्चात कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के अवसर पर प्रथम उद्बोधन के रूप में प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि आज मनुष्य को जीवन सदैव कुछ न कुछ सीखने की आवश्यकता होती है, एवं भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण की व्यवस्था अपने कार्यकर्ताओं के लिए की है, तथा इस प्रशिक्षण को हम सभी को पूरी गंभीरता के साथ एवं प्रत्येक सत्रों में वक्ताओं द्वारा बताई जाने वाली जानकारियों को हमें अपनी डायरी में नोट भी करना चाहिए तथा 3 दिन तक चलने वाला यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,एवम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को इससे संगठनात्मक रुप से और बल मिलता है, एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम विगत महीनों मंडल एवं विधानसभा स्तर पर भी संपन्न हुए थे तथा यह जिला स्तर का प्रशिक्षण 3 दिन का होगा जिसमें प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता गण हम सभी को मार्गदर्शन देंगे

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ 26 जून को हो गया तथा इस प्रशिक्षण वर्ग में लगभग ढाई सौ पार्टी के विभिन्न कार्यकर्ता शामिल हुए हैं, एवं 3 दिन तक यह आवासीय प्रशिक्षण होगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए पूरा शेड्यूल बनाया गया है,तथा आवास की भी व्यवस्था जिला भाजपा कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर की गई है,एवं इसमें 15 अलग-अलग सत्र होंगे

जिसमें प्रमुख रुप से 26 जून को प्रथम उद्घाटन सत्र जो कि प्रशिक्षण वर्ग की उपादेयता एवं महत्व पर प्रदेश भाजपा महामंत्री नारायण चंदेल द्वारा लिया गया, वहीं भारत का बढ़ता सुरक्षा समर्थ पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय द्वारा इसे लिया गया, द्वितीय सत्र बदली हुई परिस्थितियों में दायित्व भाजपा एवम समाज इस पर प्रदेश भाजपा के मंत्री एवं पूर्व कलेक्टर ओ पी चौधरी, तृतीय सत्र- हमारा विचार परिवार मन्मथ नाथ शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोरबा जिले के विभाग कार्यवाह, चतुर्थ सत्र- सोशल मीडिया की महत्त पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर, पंचम सत्र प्रदेश में राजनीतिक परिदृश्य- भाजपा की भूमिका पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, छठवां सत्र मीडिया के व्यवहार एवं उपयोग पर बेलतरा के विधायक एवं जांजगीर-चांपा जिले के पूर्व प्रभारी रजनीश सिंह, सप्तम सत्र वर्ष 2014 के बाद आया परिवर्तन प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी, आठवां सत्र भाजपा का इतिहास एवं विकास पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, नवम सत्र केंद्र सरकार की विकास योजनाएं एवं हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, दशम सत्र आत्मनिर्भर भारत जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगळे, एक एकादश सत्र पिछले 6 वर्षों में अंत्योदयी पहल छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, द्वादश सत्र भारत वैश्विक परिदृश्य राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पांडेय, त्रयोदश सत्र व्यक्तित्व विकास छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,चतुर्थदश सत्र आज के भारत की मुख्य विचारधाराएं अवधेश जैन प्रांतीय सह प्रभारी प्रशिक्षण विभाग भाजपा छत्तीसगढ़,पन्द्रवहां सत्र अपनी कार्य पद्धति और संगठन संरचना में हमारी भूमिका छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री पवन साय लेंगे

एवं इस सत्र के साथ ही भोजन एवं समापन होगा, भारतीय जनता पार्टी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग को लेकर जिला प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम जुटी हुई है,तथा कार्यकर्ताओं को भी पंजीयन के साथ ही किट प्रदान की गई है, एवं तीन दिवस तक की आवास एवं भोजन की पूर्ण व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की ओर से की गई है, तथा तीन दिनों दिन में अलग-अलग सत्रों के माध्यम से पार्टी के दिग्गज नेता गण इस में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे,एवम महिला मोर्चा कि बहनो ने आगंतुकों का रोली-तिलक लगाकर स्वागत किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *