एनएमडीसी ने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत कोड़ेनार पंचायत में निर्मित दंतेश्वरी मार्ट का किया शुभारंभ

किरन्दुल-लौह नगरी किरन्दुल के ग्राम पंचायत कोड़ेनार के अंतर्गत सुकरू कैम्प में एनएमडीसी किरन्दुल के नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दन्तेश्वरी मार्ट का निर्माण किया गया।किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के अधिशासी निदेशक आर. गोविन्दराजन ने निर्मित भवन का शुभारंभ किया। एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देव के दिशा निर्देशन में किरन्दुल परियोजना द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के दिशा में सामाजिक विकास के कई कार्य किये जा रहे है जिसका लाभ बस्तर वासियों को प्राप्त होता आ रहा है।

 

आर. गोविन्दराजन के इस नेक सामाजिक कार्य से सुकरू कम्प के वासियों में हर्षोल्लास के साथ गोविन्दराजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। दन्तेश्वरी मार्ट स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा संचालन किया जा रहा है जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीविकोपार्जन में सहायता मिलेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप महाप्रबंधक बी.के माधव ने एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना के द्वारा किये जा रहे नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यों का व्याख्यान किया। बी.के. माधव द्वारा ग्राम वासियों को बताया कि किस्न्दुल परियोजना ग्राम विकास के लिए प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम में परियोजना के विभिन्न अधिकारी एवं ग्रामवासी के साथ सकल कॅम्प के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *