केंद्र के बजट पर वार-कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने बताया मोदी सरकार के बजट को निराशा जनक ,गिरधर ने कहा पूरा देश महंगाई के बोझ के तले दबा हुआ

सक्ति- शक्ति जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री गिरधर जायसवाल में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 फरवरी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट काफी निराशाजनक है, तथा इस बजट में मध्यम वर्ग की चिंता केंद्र ने नहीं की है, तथा अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार के सपनों से गरीबों को निरंतर नुकसान हो रहा है, एवं देश के हवाई जहाजों को जहां इस केंद्र की सरकार ने बेचने का कार्य किया है, तो वहीं दूसरी ओर 50 नए एयरपोर्ट एवं हेलीपैड किसके लिए बनाए जा रहे हैं, यह समझ से परे है ल,गिरधर जायसवाल का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने वायदों के अनुरूप काम नहीं कर रही है, तथा आज देश में महंगाई चरम सीमा पर है तथा महंगाई को नियंत्रण कर पाने में यह सरकार पूर्ण रूप से नाकाम है, तथा केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी देश की जनता को महंगाई के बोझ में लाद दिया है, तथा आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *