छतीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 03 फरवरी को मानिकपुर कोरबा में, मुख्य अतिथि होंगे विधायक मोहित राम केरकेट्टा,अध्यक्षता करेंगे यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम

यूनियन के कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल ने करी पत्रकार साथियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

शक्ति- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के कोरबा जिले का जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी- 03 फरवरी दिन- शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सीआरसी एसईसीएल क्लब मानिकपुर कोरबा में किया गया है

उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिले के अध्यक्ष विजय लाल ने बताया कि 3 फरवरी को होने वाले जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पाली तानाखर के विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहित राम केरकेट्टा रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम रायपुर,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गीता देवी हॉस्पिटल कोरबा की डायरेक्टर डॉ संध्या कवाची, जिला पंचायत कोरबा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन सिंह कंवर एवं कोरबा के शहर पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी रहेंगे,जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष विजय लाल, जिला महासचिव प्रदीप मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष सिमॉन फ्रांसिस,जिला संरक्षक जे के चंद्रा एवं बी के मिश्रा सहित पूरी टीम लगी हुई है

जिलाध्यक्ष विजय लाल ने बताया कि जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन को लेकर वृहद रूप से तैयारियां की जा रही है,तथा आगंतुक अतिथियों के भी सम्मान के साथ ही पत्रकार साथियों का भी सर्वश्रेष्ठ उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान किया जाएगा, वही कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रदेश इकाई की जिला इकाइयां सक्रिय रूप से प्रत्येक जिलों में गठित है,तथा यूनियन द्वारा पत्रकार हितों के लिए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के नेतृत्व में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, साथ ही 3 फरवरी के पत्रकार सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे,कोरबा जिला अध्यक्ष विजय लाल ने समस्त पत्रकार साथियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *