बेसलाइन आकलन को सफल बनाने प्राचार्यों व शैक्षिक समन्वयकों की हुई वर्चुअल मीटिंग

नवागढ़ ब्लाक के सभी 42 संकुल केन्द्रों के प्राचार्यों व शैक्षिक समन्वयकों ने लिया हिस्सा

सक्ती-पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों का 28 अगस्त से 10 सितंबर के मध्य बेसलाइन आकलन होना है जिसके बाद आगामी 10 से 15 सितंबर तक आकलन में प्राप्त अंकों की सी.जी.स्कूल के पोर्टल में एण्ट्री की जायेगी। इस पूरे प्रक्रिया पर आज 26 अगस्त गुरूवार को नवागढ़ ब्लाक के सभी 42 संकुल केन्द्रों के संकुल प्राचार्यों व शैक्षिक समन्वकों की दोपहर 2 बजे से वर्चुअल मीटिंग आहूत की गयी। डाइट जांजगीर, बीईओ व बीआरसीसी नवागढ़ के मार्गदर्शन में जूम एप्प पर आयोजित वर्चुअल मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षक व पढ़ई तुंहर दुआर के टेक्नीकल एक्सपर्ट राजेश सूर्यवंशी ने बेसलाइन, मिडलाइन व एंडलाइन आंकलन, इकाई मूल्यांकन, आंकलन के प्रश्न पत्रों का प्रारूप, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया, प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेड का निर्धारण, आंकलन के पश्चात कक्षा स्तर का निर्धारण, सत्रांत में प्रगति पत्रक संधारित करने की प्रक्रिया तथा आंकलन उपरांत पोर्टल में प्राप्तांकों की आनलाईन प्रविष्टि की प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। उन्होंने बताया कि आज के मीटिंग के बाद सभी संकुल प्राचार्य व शैक्षिक समन्वयक 27 अगस्त शुक्रवार को अपने संकुल स्तर पर शिक्षकों के साथ बैठक कर आंकलन प्रक्रिया पर जानकारी प्रदान करेंगे। मीटिंग में मार्गदर्शन के लिए पढ़ई तुंहर दुआर के जिला नोडल एल.के. पाण्डेय, सहा.प्राध्यापक यू.के. रस्तोगी, बीईओ नवागढ़ विजय कुमार लहरे, एबीईओ संजय कुमार देवांगन जुड़े रहे। जिला नोडल श्री पाण्डेय ने आकलन प्रक्रिया को गंभीरता से समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि राज्य स्तरीय आंकलन की प्रक्रिया 28 अगस्त से आरंभ हो रही है। इस कार्य को पूरे ब्लाक के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में सफल बनाने यह वर्चुअल मीटिंग ली गयी। पढ़ई तुंहर दुआर के टेक्नीकल एक्सपर्ट राजेश कुमार सूर्यवंशी ने आकलन की प्रक्रिया पर जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2021-22 में बच्चों की शैक्षिक प्रगति जानने के लिए कुल 3 आकलन व 5 इकाई मूल्यांकन कराने की योजना है। आंकलन के अंकों का संधारण राज्य स्तर पर पोर्टल में किया जायेगा वही इकाई मूल्यांकन गतिविधि, प्रोजेक्ट वर्क, समूह कार्य, प्रदत्त कार्य, गृह कार्य व सर्वे कार्य पर आधारित होगा जो कुल 50 अंकों का होगा। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि इसके पूर्व सी.जी.पोर्टल पर शत प्रतिशत बच्चों की जानकारी दर्ज करना आवश्यक है तभी हम इनके प्राप्तांकों की एण्ट्री कर पायेंगे। बेसलाइन, मिडलाइन और एण्डलाइन आंकलन कुल 100 अंकों का होगा। अभी बेसलाइन आंकलन 30 अंकों का सेतु पाठ्यक्रम पर आधारित होगा। जिस महिने आंकलन होगा उस माह इकाई मूल्यांकन नहीं होगा। आंकलन पश्चात बच्चों को प्राप्तांकों के आधार पर ग्रेडिंग प्रदान की जायेगी। इसी आधार पर सत्र के अंत में प्रगति पत्रक जारी होंगे तथा परीक्षाफल पंजी संधारित किये जायेंगे। कक्षा पहली के बच्चों का हिंदी, गणित व अंग्रेजी में बेसलाइन आकलन उनके पूर्व ज्ञान के आधार पर मौखिक अथवा गतिविधि आधारित होगा। सूर्यवंशी ने बताया कि पूरे आकलन प्रक्रिया के दौरान कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करना होगा, किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खासी या बुखार है तो उसका बाद में पृथक से आकलन किया जायेगा।

नवागढ़ ब्लाक के सभी 42 संकुल केन्द्रों में आज 27 अगस्त को होगी शिक्षकों की बैठक

आहूत वर्चुअल मीटिंग में नवागढ़ विकासखण्ड के सभी 42 संकुलों अमोदा, बोड़सरा, गौशाला नैला, बनारी धाराशिव (खोखरा), धनेली, बुड़ेना, अवरीद, धुरकोट, कन्या जांजगीर, खोखसा, खोखरा, गौद, कचंदा, घुठिया, कटौद, केरा, कुटरा, महंत, जांजगीर क्र. 02, कुरियारी, रिंगनी, मुड़पार, मिसदा, नवागढ़, किरीत, पीथमपुर, सिवनी, सरखों, तेंदूभाठा, सदर जांजगीर, सुकली, रोगदा, उदयभाठा, सेमरा, सलखन, सिंघुल, तुलसी, शिवरीनारायण, तुस्मा व धाराशिव (रोगदा) के सभी संकुल प्राचार्य व शैक्षिक समन्वयक उपस्थित रहे। वही आज 27 अगस्त को संकुल स्तर पर शिक्षकों की बैठक आहूत कर आकलन प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *