निजी स्कूल संचालकों की विधानसभा सैर- अशासकीय विद्यालय संघ मिला विधानसभा अध्यक्ष से,आरटीई की लंबित राशि के शीघ्र भुगतान की मांग, संघ के सदस्यों ने देखी विधानसभा सत्र की कार्यवाही, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा-अतिशीघ्र राशि जाएगी स्कूलों के खाते में

विधानसभा अध्यक्ष महंत शक्ति जिले सहित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न संगठनों से निरंतर संपर्क कर कर रहे समस्याओं का निराकरण

सक्ति- 22 मार्च को अशासकीय विद्यालय प्रबंधक संघ जिला शक्ति के पदाधिकारी एवं सदस्यो ने रायपुर जाकर विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत से मुलाकात की तथा जिले की शेष आरटीई की राशि की शीघ्र भुगतान की मांग की, तथा इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष महंत ने शक्ति जिले के समस्त अशासकीय विद्यालय संचालक संघ के सदस्यों का अभिवादन भी किया एवं उनसे चर्चा भी की

ज्ञात हो कि शक्ति जिले की शिक्षा के अधिकार के तहत अध्ययनरत गरीब बच्चों को पढ़ाए जाने के एवज में शासन द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि प्रदान की जाती है, जो कि शक्ति जिले की 2015-16 से 2020-21 तक की बहुत सी राशियां अभी भी भुगतान हेतु लंबित है,इसकी संपूर्ण जानकारी संघ के द्वारा आज विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक को दी गई,उन्होंने आश्वासन दिया है कि यह राशि अतिशीघ्र स्कूलों के खातों में भुगतान की जाएगी,प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष विजय लारेंस, उपाध्यक्ष अनिल दरयानी, सचिव योगेश साहू, टीपी उपाध्याय एवं मोहम्मद अनीस, सोमेश्वर जायसवाल ,आशुतोष चंद्रा, नरेंद्र महीश, गुलाब चंद्रा, संतोष रत्नाकर, कीरीत राम सोनवानी , भूपेंद्र चंद्रम, कुजन निषाद, ठाकुर प्रसाद चंद्रा , आशीष नंद, रमेश यादव आदि उपस्थित थे. सभी सदस्यों ने नरेश गैवाडीन के नेतृत्व में विधानसभा भ्रमण कर कार्यवाही भी देखा

 

वही अशासकीय स्कूल संचालक संघ शक्ति के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उनके प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन के माध्यम से पूरे विधानसभा परिसर में भी भ्रमण किए, साथ ही उन्होंने कहा कि जिस आत्मीयता के साथ महंत जी ने उनसे मुलाकात की है, वे उनके हमेशा आभारी रहेंगे, साथ ही उनकी समस्याओं के लिए जो विधानसभा अध्यक्ष जी ने आश्वासन दिया है निश्चित रूप से उन्हें विश्वास है कि शीघ्र ही उनकी समस्याओं का निराकरण होगा तथा अशासकीय स्कूल संचालक संघ के सदस्यों ने विधायक प्रतिनिधि नरेश का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने निरंतर उनके साथ रहकर उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में अपनी ओर से सकारात्मक पहल की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *