शक्ति थाने ने चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शक्ति– पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार हुआ है,अप क 97 / 2022 धारा 379,411 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ,नाम आरोपी- परमांनंद उर्फ गणेशराम यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 25 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रामखिलावर पटेल पिता रिखी प्रसाद पटेल उम्र 52 साल साकिन केरीबंधा थाना सक्ती द्वारा लिखीत आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.03.2022 के करीब 09:00 बजे अपने घर का पालतू 09 नग रास मवेशी, रामेश्वर पटेल का 02 नग रास मवेशी धनेश्वर पटेल 04 नग रास मवेशी, लक्ष्मी प्रसाद का 01 रास मवेशी, बद्री प्रसाद का 03 रास मवेशी को चरने के लिए रेल्वे स्टेशन किनारे चरने के लिये छोडकर घर आ गये थे। दोपहर करीब 12 बजे देखने गये तो मवेशी नही थे आसपास खोजबीन किये नही मिला,खोजबीन के दौरान पता चला की मवेशीयों को ग्राम उल्दा के जनक राम पटेल एवं उसके अन्य साथी हांकते हुये ले जा रहे है कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी बजरंग केंवट एवं उसके अन्य 6 साथीयों से मवेशी जप्त किया गया। आरोपीयों को गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। प्रकरण 01 अन्य आरोपी परमानद उर्फ गणेशराम फरार था। पुलिस अधीक्षक सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा फरार आरोपीयों की विशेष रूप से पतासाजी कर गिर0 करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में फरार आरोपीयों की लगातार पतासाजी किया गया। फरार आरोपी परमांनंद उर्फ गणेशराम यादव पिता लीलाधर यादव उम्र 25 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ को दिनांक 21.03.2023 को विधिवत् गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, सउनि उपेन्द्र यादव, आरक्षक 249 विजय जोल्हे का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *