लिमतरा में आयोजित गुरु घासीदास विशाल सतनाम मिले कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष महंत,विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन,सरोजा मनहरण राठौर, राजेश राठौर, गिरधर जायसवाल,अमित राठौर एवं चैनसिंह सामने भी रहेंगे मौजूद

सक्ति- ग्राम पंचायत लिमतरा में 11 से 15 जनवरी तक बाबा गुरु घासीदास विशाल सतनाम मेले का भव्य आयोजन किया गया है, जिसमें 15 जनवरी को मेला के समापन दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत होंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत लिमतरा के सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया कि 15 जनवरी के समापन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष,विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन,विधायक प्रतिनिधि सरोजा मनहरण राठौर,जनपद पंचायत सक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर, विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट गिरधर जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत शक्ति अमित राठौर एवं पूर्व विधायक चैनसिंह सामले प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत लिमतरा के सरपंच राजेंद्र कुमार साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत लिमतरा में गुरु घासीदास जयंती एवं मेला समिति के संयुक्त तत्वाधान में गुरु घासीदास जी की आस्था एवं सत्य के प्रति जय स्तंभ में ध्वजारोहण जयंती एवं विशाल मेला का आयोजन किया गया है, तथा इस मेले के अवसर पर कवि, साधु, संत, राज महंत, जिला महंत, पंथी नृत्य वर्ग के कलाकारों एवं आम नागरिकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है,साथ ही 11 जनवरी को ज्योति कलश स्थापना, मेला प्रारंभ होगा 12 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संत प्रवचन, 13 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संत प्रवचन, 14 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संत प्रवचन तथा 15 जनवरी को ध्वजारोहण एवं चौका मंगल आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा, तथा इस अवसर पर आदरणीय गुरु बाबा राजेंद्र कुमार साहेब जी ग्राम किसान परसदा जयरामनगर वाले भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे

सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया कि 11 जनवरी से 15 जनवरी तक अलग-अलग दिवस कार्यक्रम के अलग-अलग अतिथियों का मंत्रिक किया गया है, तथा इस आयोजन कार्यक्रम के संस्थापक जिला महंत बिहारी लाल भारद्वाज गुरु घासीदास जयंती मेला ग्राम लिमतरा होंगे तथा 11 जनवरी को मुख्य अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसादभतपहरीअध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला इकाई शक्ति के अध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज होंगे

सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया कि इस बार मेले के दौरान सिनेमा, सर्कस, झूला, खेल-तमाशे तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन भी पूरे मेले में होंगे, साथ ही इस आयोजन समिति के संरक्षक के रूप में पूरन प्रसाद भारद्वाज, विमल दास साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू,नरेश साहू, धनिदास साहू, मनोहर जांगड़े, एवम आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र साहू सरपंच ग्राम पंचायत लिमतरा, उपाध्यक्ष ननकी राम साहू, अजरदास यादव,पवेन्द्र भारद्वाज, सचिव उमेश साहू, चंद्रभूषण जांगड़े, मुकेश भारद्वाज, मंच संचालन व्यवस्था में बलभद्र साहू, श्यामलाल शिवारे, मेला सुरक्षा के व्यवस्थापक आकाश कुमार, जितेन,राकेश व कोमल अनिल डेविड,विजेंद्र, गुरु प्रसाद, पुष्पेंद्र साहू, प्रियांशु, पुष्पेंद्र भारद्वाज,धनेश लहरें, शिवकांत भारती होंगे एवं भोजन व्यवस्था में प्रेम भारद्वाज बच्चा राम भारद्वाज,दूजेराम अजगले, रामदीन लहरें, भारत खंडे, मुरारी भारद्वाज, अमृत भारद्वाज, अतिथि व्यवस्था के व्यवस्थापक पूरन प्रसाद भारद्वाज, राधे लाल जांगड़े, प्रेम भारद्वाज, कार्तिक खंडे, बिहारी लाल जांगड़े,ननकी राम साहू, धनी दास साहू, अरदास यादव, सोहन दास साहू, आदित्य कुमार साहू, उमेश साहू, दिलेश्वर,मोहन, धनराज, रामदीन,दिगंबर साहू होंगे

आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष संतोष भारद्वाज, अनिल जांगड़े,संतोष साहू, घनश्याम महंत, मनोज भारद्वाज, विक्रम खंडे,मधुसूदन, विजय भारद्वाज, अरुण भारद्वाज, बचाराम जांगड़े, संजय साहू, मीडिया प्रभारी में रोशन साहू, धनेश भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज होंगे तथा जनप्रतिनिधि एवं विशेष सहयोगी के रुप में राजेंद्र साहू सरपंच, मुकेश भारद्वाज, उपसरपंच ग्राम पंचायत के पचगण-बलेश्वरी,हेम्बाई, दिगंबर,दिलीप, भुवन लाल,लाल दास, तीज्मति,कमला, पूजा, रजनी, प्रेमदास,रामकृष्ण, अंबिका, पुनेस, जीवन, रामाधार प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे तथा कार्यक्रम संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर-07974338514, 06267462768,09302604 876, 8770350441 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, सरपंच राजेंद्र साहू ने बताया कि 5 दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में समस्त लिमतरा ग्राम पंचायत के नागरिक जुटे हुए हैं तथा साहू ने समस्त जिले तथा क्षेत्रवासियों को इस बाबा गुरु घासीदास विशाल सतनाम मेले में पहुंचने का आग्रह भी किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *