पुटेकेला के किसानों के बीच पहुंचे राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर, जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गाबेल भी रहे मौजूद

सक्ति-छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भाजपानीत डॉक्टर रमन सिंह की सरकार में दिग्गज गृह मंत्री रहे ननकीराम कंवर शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पुटेकेला के किसानों के बीच पहुंचे, इस दौरान पूर्व गृहमंत्री के साथ जिला पंचायत के सदस्य एवं भाजपा शक्ति जिले के महामंत्री टिकेश्वर गाबेल टुककु भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, पूर्व गृहमंत्री से ग्रामीणों ने कहा की सरकार के द्वारा किसानों का रकबा काटने की समस्या को लेकर बहुत नाराजगी है। इस पीड़ा से व्यथित होकर ग्राम पुटेकेला के किसान अपनी परेशानी को लेकर पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर के पास पहुंचे थे, जिनकी बातों को सुनकर उन्होंने स्वयं गांव आकर समस्या को जाना और सक्ति कलेक्टर से किसानों के सामने बात की और उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने को कहा। उनके साथ जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, अरुण शर्मा भी उपस्थित रहे

उन्होंने टिकेश्वर गबेल से कहा कि तत्काल किसानों के साथ जाकर कलेक्टर से बातकर इस समस्या से अवगत कराए और निराकरण करवाए और यदि फिर भी समस्या का हल नहीं होता है तो मुझे अवगत कराए तो मैं स्वयं मुख्यमंत्री के सामने अनशन पर बैठकर किसानों की समस्या का समाधान कराऊंगा। पूर्व मंत्री की बातो को सुनकर ग्रामीणजनों ने उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ओर उनके गांव आने पर आभार व्यक्त किया

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के शक्ति विधानसभा क्षेत्र के किसानों के बीच एकाएक भेंट करने पहुंचना राजनीतिक दलों में भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं,तथा वर्तमान में ननकीराम कंवर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक है तथा गृह मंत्री रहते हुए भी भले ही वह छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री थे किंतु शक्ति विधानसभा क्षेत्र में उनका जनसमस्याओं को लेकर प्रवास बहुत ही कम देखा जाता था, किंतु अचानक जब भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य में विपक्ष में है तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र में पूर्व गृहमंत्री का आना राजनीतिक मायनों से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, किंतु वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रीतम सिंग गाबेल भी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के खास समर्थक माने जाते हैं, तथा जब डॉ रमन सिंह की सरकार में ननकीराम कंवर अपने शक्ति दौरे पर आते थे तो उनका स्टॉपेज प्रीतम सिंह गाबेल के निवास पर ही होता था एवं अब प्रीतम सिंह गाबेल के भतीजे टिकेश्वर गबेल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले के संगठन की कार्यकारिणी में महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर हैं एवं जांजगीर-चांपा जिला पंचायत सदस्य के रूप में भी उन्होंने बिना किसी राजनीतिक पार्टी के सिंबाल के ही निर्दलीय लड़कर जीत दर्ज की तथा टिकेश्वर गबेल को भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत में अपना प्रत्याशी नहीं बनाया था किंतु इसके बावजूद उन्होंने चुनाव लड़ा तथा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्जकर अपना परचम लहराया तथा बाद में टिकेश्वर के प्रभाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया तथा टिकेश्वर गाबेल ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए पुरजोर प्रयास किए किंतु जिले में भाजपा के ही जिला पंचायत सदस्य का अपेक्षाकृत समर्थन ना मिल पाना टिकेश्वर गबेल के लिए घातक रहा, ऐसा जन चर्चा में सुनने को मिला था, किंतु सच्चाई क्या है यह तो कोई नहीं जानता

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *