VIDEO: एसपी के मार्गदर्शन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गुंडरदेही शराब दुकान में हुई चोरी के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

बालोद- बहुचर्चित गुंडरदेही शराब दुकान में 19 दिन पहले हुई चोरी के मामले में बालोद पुलिस को बड़ी क़ामयाबी मिली है। घटना में संलिप्त शराब दुकान के 2 कर्मचारी सहित कुल 5 आरोपीयों को पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा रविवार को एसपी जितेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि 5 सितंबर की मध्य रात्रि गुंडरदेही में देशी कंपोजिट शराब दुकान में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 5 लाख 76 हजार रुपये कैश और 30 हजार रुपये की शराब सहित सीसी कैमरा का डीव्हीआर को भी चोरी कर ले गए थे। डीव्हीआर की चोरी करने की वजह से पुलिस को अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान एसपी द्वारा गठित सायबर और पुलिस की विशेष टीम ने शराब दुकान के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सैकड़ों लोगो से पूछताछ की। साथ ही पुलिस की विशेष टीम ने शराब दुकान में काम करने वाले सभी 16 कर्मचारियों पर और पूर्व में चोरी जैसे अपराधों में भी जेल गए आदतन अपराधियों पर भी निगरानी रखे हुए थे। इसी दौरान गुंडरदेही मे चोरी के प्रकरण में पूर्व में जेल जा चूके कोमू निषाद और जालम सिंह के द्वारा नई मोटर साईकिल खरीदना और अनाप शनाप पैसा खर्च किये जाने की जानकारी पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूल किया औऱ अपने अन्य 3 साथी के नामों का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 लाख 2 हजार रुपये नगद, चोरी के पैसे से खरीदी गई नई मोटर साइकिल और चोरी में इस्तेमाल लाई गई मोटर साइकिल को जब्त किया है और आरोपी सुनील बारले पिता चोवाराम बारले (35वर्ष), राजेश चंदेल पिता रमेश कुमार चंदेल (32वर्ष), कोमू निषाद पिता लीलाधर निषाद (23वर्ष), आदर्श सोना पिता स्व. बजरंग सोना (22वर्ष) एवं जालम सिंह पिता भीम सिंह (23वर्ष) को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *