अड़भार में नवरात्रि पर्व को लेकर एवं मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों को लेकर तहसीलदार, चौकी प्रभारी एवं नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा-नवरात्रि पर्व पर मां अष्टभुजी देवी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन

भेंट- मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में है दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित

सक्ती- शक्ति जिले की प्रसिद्ध मां अष्टभुजी देवी अड़भार में 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर अड़भार तहसील की तहसीलदार बिसाहीन बाई चौहान, नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग, चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने मंदिर परिसर में पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस दौरान नवरात्रि पर्व पर मां अष्टभुजी के दर्शन करने आने वाले हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त जनों को दर्शन की बेहतर व्यवस्था करने एवं मंदिर परिसर में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई इस दौरान अष्टभुजी सेवा समिति अड़भार के अध्यक्ष आलोक तिवारी भी प्रमुख रूप से मौजूद थे

तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन स्थानों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत मां अष्टभुजी देवी के दर्शन करने अड़भार भी आएंगे तथा इस दृष्टिकोण से अड़भार शहर में उनके जोरदार स्वागत एवं मां अष्टभुजी के दर्शन हेतु भी आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जा रही है, वही प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने भी सुरक्षात्मक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी दिशा- निर्देश दिए तथा मां अष्टभुजी देवी मंदिर परिसर में भी नवरात्रि पर्व पर समस्त धार्मिक सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों एवं अन्य दुकानदारों को भी अपनी दुकान व्यवस्थित ढंग से लगाने तथा किसी भी प्रकार का आवागमन बाधित ना होने की भी बात कही तथा सभी शहर वासियों को भी इस नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आग्रह किया

इस दौरान प्रमुख रुप से नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, अष्टभुजी सेवा समिति के अध्यक्ष आलोक तिवारी, वरिष्ठ नागरिक अरविंद तिवारी, पोखर कर्ष, मुन्ना लाल बरेठ, राजेश साहू, राकेश मौर्य,बनिया राम रात्रे, विजय श्रीवास, अष्टभुजी मंदिर के पुजारी मनोज गोस्वामी, परमेश्वर, महेंद्र कुमार बरेठ, बद्री विशाल, भुनेश्वर यादव,ज्योति लाल कुम्हार,आस्तिक कुमार, राम नारायण यादव सहित काफी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने इस अवसर पर बताया कि नवरात्रि पर्व पर मां अष्टभुजी मंदिर अड़भार के दर्शन करने हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में प्रतिदिन लोग यहां आते हैं, तथा मंदिर परिसर में भी मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलन के साथ ही मां अष्टभुजी देवी शक्ति पीठ भी है, एवं देवी भक्तों की आस्था का केंद्र है,तथा यहां पूरे नवरात्रि पर्व पर पूजा-अर्चना, भजन, जस गीत के कार्यक्रम होते हैं एवं पूरे शहर वासी इस नवरात्रि पर्व को हर्षोल्लास एवं बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *