VIDEO: भर्रीटोला-43 के किसानों ने फसल बीमा राशि की मांग को लेकर कृषि उप संचालक कार्यालय का किया घेराव, जमकर किया हंगामा, की नारेबाजी, किसानो ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

बालोद– जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम भर्रीटोला-43 के सैकड़ों किसानो ने प्रधानमंत्री फसल बीमा राशि की मांग को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय बालोद स्तिथ उपसंचालक कृषि कार्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा किया। फ़सल बीमा की राशि की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी किया। ग्राम भर्रीटोला-43 के किसानो की माने तो गांव के 150 से अधिक किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि बीते 6 माह से उनके खाते में जमा नही हुई है। किसान लगातार फसल बीमा की राशि की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुच इसकी शिकायत 3 से 4 बार कर चुके है। किसानो का आरोप है कि कृषि उपसंचालक कार्यालय के चक्कर लगाकर भी वे थक चुके है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही विभाग द्वारा नही की गई हैं। मिला है तो सिर्फ आश्वासन। वही किसानो ने अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। वही कृषि उपसंचालक नागेश्वर लाल पांडे का कहना है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का खरीफ वर्ष 2021-22 के ग्राम भर्रीटोला-43 के 149 किसानों का धान असिंचित का 24 लाख 76 हजार 823 रुपये एनईएफटी के माध्यम से बीमा कंपनी के द्वारा किसानो के खाते में जमा कर दिया गया है। धान सिंचित का एक किसान का वास्तविक उपज से अधिक होने के कारण अपात्र वह है। वही पांडे ने आगे कहा कि अब राशि क्यो किसानों के खाते में नही आई , ये सहकारी बैंक वाले बता पाएंगे। बहरहाल किसान कलेक्टोरेट, कृषि विभाग और बैंक के चक्कर लगाकर थक चुके है और आज तलक उन्हें बीमा राशि अप्राप्त है। जिससे किसान काफी परेशान हैं। अब देखना होगा कि किसानों को बीमा राशि कब प्राप्त होती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *