VIDEO: सीएम बघेल ने ग्राम भालूकोन्हा से नवा रायपुर में कबीर शोध संस्थान बनाये जाने की बड़ी घोषणा की, बाबा मोहंदीपाठ में अश्व स्थापना कर 65 संकल्प किया पूरा, वही संत निष्ठा साहेब ने भूपेश को सदैव सीएम बने रहने का दिया आशीर्वाद

बालोद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को गुंडरदेही विधानसभा के ग्राम भालूकोन्हा और मोहंदीपाठ पहुचे। जहां भालूकोन्हा में आयोजित कबीर सत्संग मेला कार्यक्रम में शामिल हुए और मोहंदीपाठ में बाबा मोहंदीपाठ मंदिर में दर्शन कर पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर घोड़ा स्थापना किया और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। आपको बता दे कि चुनाव के पहले सीएम बघेल ने 65 सीट जीतकर आने पर अश्व स्थापना का संकल्प लिया था। वही ग्राम भालूकोन्हा में आयोजित कबीर सत्संग कबीर मेला कार्यक्रम स्थल के प्रांगण में बघेल ने चंदन का पौधा रोपा और महात्मा कबीर साहेब की तैल चित्र की पूजा अर्चना की। जिसके बाद बघेल ने कबीर सत्संग भवन का भूमिपूजन किया। फिर बघेल ने मंच में पहुच हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन किया। इस दौरान कबीर पंथी के लोगों ने बड़े फूलों की माला पहनाकर सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा कोई समाज धर्म नही जो कबीर पंथी को नही मानते हो। पहले भी कबीर की जरूरत थी और आज भी कबीर की जरूरत है। वही इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के खजाने में सबका अधिकार है। कोरोना के संकटकाल में भी किसानो के खाते में पैसे डाले है। 2 माह का राशन एक साथ दिया गया है। संत निष्ठा साहेब ने भूपेश बघेल को सदैव सीएम बने रहने का आशीर्वाद दिया और मंच से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ की। वही इस दौरान सीएम बघेल ने कबीर समाज की मांग पर नवा रायपुर में कबीर शोध संस्थान बनाये जाने की बड़ी घोषणा की। साथ ही ग्राम भालूकोन्हा में कबीर सत्संग भवन, ध्यान केंद्र एवं सौंद्रयीकरण के लिए 30 लाख रुपये, अहाता निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, सीसी रोड निर्माण और सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपये राशि प्रदान करने की भी घोषणा की। इसके अलावा ग्राम मोहंदीपाठ में ग्रामीणों की मांग पर जिला सहकारी बैंक खोलने की भी घोषणा की। इस दौरान मंत्री अनिला भेड़ियाँ, ससंदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ आयुष जैन, अपर कलेक्टर इंदिरा देहारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित तमाम जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *