स्कूली छात्राओं की सरकारी साइकिलों को भी नहीं छोड़ रहे शातिर चोर, पुलिस ने किया साइकिलो के साथ चोरों को गिरफ्तार

सक्ति- जिला सक्ती (छ.ग.) धारा 457,380,34 भादवि थाना जैजैपुर के अप.क. 181/2023 के तहत सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत स्कूल प्रांगण में रखे 07 नग सायकल चोरी करने वाले 02 आरोपी चंद घण्टो में गिरफ्तार किये गए है,थाना जैजैपुर की त्वरित कार्यवाही हुई है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जितेन्द्र कुमार राज पिता तुलाराम राज उम्र 39 साल साकिन तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा हाल मुकाम आमगांव थाना जैजैपुर जिला सक्ती द्वारा दिनांक 25.09.2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासन के योजना अंतर्गत निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत वितरण हेतु मिल 16 सायकल में वितरण बाद बचे 08 नग सायकल में से 07 नग सायकल को स्कूल शास उच्च माध्य विद्यालय आमगांव के स्कूल प्रांगण के बरामदा से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर कायमी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भापुस), अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मोहम्मद तस्लीम आरिफ को अवगत कराकर अज्ञात आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी करने की कुशल दिशा निर्देश प्राप्त होने पर चोरी गये गाल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया। जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम आमगाव निवासी गोपाल गोड एवं प्रवीण खुराना नये नये सायकल रखे हुए है एवं बिकी हेतु ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के संदेही गोपाल मोड एवं प्रवीण खुराना के घर जाकर दविश दिया जो घर पर उपस्थित मिले जिसे थाना तलब कर घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये जाने पर धारा 27 साक्ष्य अधि के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया जो अपने अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी किये सायकल को घर एवं तालाब में छुपाकर रखना एवं जाकर बरामद करा देना बताये। आरोपियो के मेमोरेण्डम अनुसार आरोपी 01 गोपाल गोड पिता किशन गोड उम्र 22 साल साकिन आमगाव से 03 नग सायकल एवं आरोपी 02 प्रवीण खुराना पिता ठण्डा राम खुराना उम्र 23 साल साकिन आमगांव से 04 नग सायकल कुल 07 नग सायकल कीमती 28000 / रू को पेश करने पर को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों को कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 25.09. 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना जैजैपुर पुलिस का विशेष योगदान रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *