अनोखा प्रेम विवाह: पुलिस ने थाने में करा दी शादी, जानें पूरा मामला

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस स्टेशन इंचार्ज ने घर से भागे प्रेमी जोड़े की शादी थाने में करवाई. मामला पिछोर थाने का है. यहां स्टेशन इंचार्ज गब्बर सिंह गुर्जर ने प्रेमी जोड़े के घर वालों को पहले समझाया. फिर जब परिवार वाले मान गए तो थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई. इस मौके पर सभी पुलिसकर्मियों ने तालियां बजाईं और नवविहाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.

जानकारी के मुताबिक, रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल ड्राइवर को पकड़ा, जिसके पीछे एक लड़की बैठी हुई थी. दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे घर से भागकर शादी करने जा रहे हैं. क्योंकि उनके घर वाले इस शादी को मंजूरी नहीं दे रहे और वे दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.

दोनों ने बताया कि काफी समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी के लिए घर वालों को बताया तो दोनों में से किसी के भी परिजन इस शादी के लिए नहीं माने. इसलिए दोनों ने फैसला लिया कि वे भागकर शादी कर लेंगे. स्टेशन इंचार्ज गब्बर सिंह गुर्जर को जब इस लव स्टोरी का पता चला तो उन्होंने दोनों के परिवार वालों को थाने बुलाया.

स्टेशन इंचार्ज ने दोनों के परिजनों को समझाया. परिजन स्टेशन इंचार्ज की बात मान गए और दोनों की शादी के लिए हामी भर दी. फिर गब्बर सिंह ने थाने में ही प्रेमी जोड़े की शादी करवाई. प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. फिर दूल्हे ने दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा.

घर वालों के साथ-साथ पुलिस वालों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया. थाने में हुई यह शादी इलाके में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग स्टेशन इंचार्ज द्वारा किए गए इस काम का खूब सराहना कर रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *