मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजपुर में की 6 बड़ी घोषणाएं

रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में कई घोषणाएं की है. मुख्यमंत्री बघेल ने पूछा कितने परिवार को 35 किलो चांवल, नमक और शक्कर मिलता है, जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में हां कहा। मुख्यमंत्री के पूछे जाने पर महिला ने बताया कि अब 1190 रुपये में गैस सिलेंडर खरीद रहे, जबकि 5 साल पहले 400 रुपये में गैस सिलेंडर खरीदते थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है। हम गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना कर रहे हैं, 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी।

1. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।

2. ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।

3. लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा।

4. कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे।

5. लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी।

6. लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *