अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश संयोजिका लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण में हुआ वृक्षारोपण तथा स्कूली बच्चों को किया गया जूते का वितरण

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें वृक्षारोपण की ओर देना होगा निरंतर ध्यान- लक्ष्मी अग्रवाल प्रदेश संयोजिका पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता

छत्तीसगढ़ प्रदेश में वृक्षारोपण के क्षेत्र में विगत दशकों से निरंतर सक्रिय है लक्ष्मी अग्रवाल

सक्ती– अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता छत्तीसगढ़ प्रदेश की संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल पेंड्रा ने वर्तमान बारिश मौसम को देखते हुए पेंड्रा जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पतगवा शासकीय विद्यालय प्रांगण में जाकर विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया

इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के जहां पौधे रोपित किए गए तो वही संयोजिका श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी विद्यालयों में भी नियमित रूप से विद्यालय परिवार के लोग एवं विद्यार्थी वृक्षारोपण की दिशा में कार्य करें तथा नियमित रूप से लगाए गए वृक्षों की देखभाल करते हुए उसे संरक्षण दे,तो हमारा पर्यावरण और अधिक बेहतर हो सकता है,एवं हमें इस दिशा में सकारात्मक पहल अवश्य करनी चाहिए तथा अभी बारिश के समय में वृक्षों को लगाने के बाद बरसात के पानी से ही वे बढ़ते जाते हैं, तथा हमें सुरक्षा जाली लगाकर भी उसे सुरक्षित करना चाहिए

इस दौरान विद्यालय परिवार के शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों में भी वृक्षारोपण को लेकर काफी उत्साह देखा गया तथा लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों में निरंतर वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है,तथा सभी इकाइयां सक्रियता के साथ इस क्षेत्र में कार्य कर रही है, वही शासकीय विद्यालय पतगवा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन पर्यावरण सुरक्षा एवं जागरूकता की छत्तीसगढ़ प्रदेश संयोजिका  लक्ष्मी अग्रवाल, विद्यालय की शिक्षिका संतोषी कश्यप, ऋचा सराफ, ईश्वरी कश्यप,ममता तिवारी, रश्मि नामदेव,नीलू श्रीवास,सुगकता यासमीन सहित काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे

 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिवर्ष नियमित रूप से बारिश मौसम में वृक्षारोपण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है,तथा लक्ष्मी अग्रवाल क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में वृक्षारोपण के कार्य को बढ़ावा देते हुए लोगों में जागरूकता लाने का भी कार्य करती हैं, तथा वर्ष भर सेवा के कार्यों में भी अपना अग्रणी योगदान देती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *