शासकीय माध्यमिक शाला में शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में सप्त ऋषि प्रज्ञा मंडल ने किया व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम

सक्ति- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन में सक्ति के सक्रिय सप्तऋषि प्रज्ञा मंडल के भाइयों के नेतृत्व में दिनांक 26 नवम्बर 2022 को बलौदा ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला कोसमंदा (चाम्पा),जांजगीर चाम्पा में व्यसन मुक्ति का कार्यक्रम संचालित किया गया जिसमें बच्चों को व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी प्रोजेक्टर तथा वीडियो के माध्यम से बताया गया। साथ ही नैतिक शिक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी गई एवं व्यसन से बचने के उपायों के बारे में बताया गया कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा मंडल सदस्य शक्ति राज गुप्ता, विनय साहू एवं सितराम के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाला की प्राचार्य प्रेम चंद देवांगन, प्राथमिक शाला के प्राचार्य जनक साहू, शिक्षिका ऋतंभरा कश्यप, जनपद सदस्य संजय रत्नाकर, कोसमंदा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे साथ ही गणेशराम, जागेश्वर कश्यप तथा शिवकुमार कश्यप (प्रिंसिपल गायत्री बॉल संस्कार शाला कोसमन्दा), अध्यक्ष(शाला प्रबंध समिति कोसमन्दा) राजकुमार कौशिक एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे तथा शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, बच्चों को व्यसन से होने वाली हानियों के बारे में जानकर काफी प्रसन्नता हुई और अंत में विनय साहू के द्वारा बच्चों को नशा से दूर रहने का संकल्प दिलवा कर कक्षा का समापन स्कूल की आचार्य ऋतंभरा कश्यप के द्वारा शांतिपाठ से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य महोदय द्वारा भी बच्चों को ज्ञानवर्धक बातें बताई गई। स्कूल के बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिती लगभग 100 रही।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *