पीएम मोदी ने की दुग्ध उत्पादन में हुई वृद्धि की सराहना, कहा- नारी शक्ति को और मजबूत करने का शानदार तरीका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पिछले आठ सालों में दूध उत्पादन में हुई वृद्धि पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि एक जीवंत डेयरी क्षेत्र (Vibrant Dairy Sector) भी हमारी नारी शक्ति (Women Power) को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।

प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के एक ट्वीट के जवाब में आई है। मंत्री ने अपने ट्वीट कहा कि पिछले आठ सालों में दूध उत्पादन में स्मारकीय वृद्धि हुई है।

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में यह केवल 8 साल में 83 एमटी बढ़ा है। इससे पहले 63 साल में यह केवल 121 एमटी बढ़ा था।’ साथ ही उन्होंने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में हुई बढोत्तरी का ग्राफ भी शेयर किया है।

मंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह विशेष रूप से खुशी की बात है। एक जीवंत डेयरी क्षेत्र भी हमारी नारी शक्ति को और मजबूत करने का एक शानदार तरीका है।’

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में डेयरी क्षेत्र और भी अधिक विकसित हो सकता है।

jagran

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *