एचपीसीएल के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में मंदिर हसौद में निकली सक्षम साइकिल रैली

एचपीसीएल एलपीजी के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज रतनपारखी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किए जा रहे कार्यक्रमों की दी जानकारी

पूरे देश भर में 17 अप्रैल को एक साथ किया गया इस कार्यक्रम का आयोजन

सक्ति-पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) के आदेशानुसार सक्षम संरक्षण क्षमता महोत्सव जिसका “प्रसंग हरित और स्वच्छ ऊर्जा अपनाएं आजादी का अमृत महोत्सव मनाए हैं, जिसके अंतर्गत सक्षम साइकिल रैली का आयोजन 17 अप्रैल को पूरे भारत के अलग अलग शहरों में किया गया है, जिसके अनुपालन में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय / भराई संयंत्र के द्वारा नगर पंचायत मंदिर हसौद शहर में (CYCLOTHON सक्षम साइकिल रैली का आयोजन किया गया, इसका उद्देश्य पेट्रोलियम उत्पादकों के संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक करना है,कार्यक्रम में एचपीसीएल एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज रत्नपारखी, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक जी आर साहू, शासकीय बालक विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य अध्यापक गण तथा एचपीसीएल अधिकारी एवं पुलिस थाना मंदिर हसौद के सिपाही गण मौजूद थे।

 

कार्यक्रम में एचपीसीएल एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज रत्नपारखी, तथा नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने एवं इष्टतम उपयोग के बारे में बताया गया। सक्षम साइकिल रैली कार्यक्रम में नगर पंचायत मंदिर हसौद के शासकीय विद्यालय, गैर शासकीय विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं तथा नगर के नौजवानों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी बढ़ चढ़कर रैली में हिस्सा लिया। इसके तहत एचपीसीएल एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक पंकज रत्नपारखी, नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के द्वारा सक्षम हरी झंडी दिखाकर सक्षम साइकिल रैली को मंदिर हसौद बाजार चौक से माना एयरपोर्ट रोड तक निकाला गया

जिसमें सभी ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लेकर जागरूकता सक्षम साइकिल रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *