डीएवी पब्लिक स्कूल में आग से बचाव हेतु दी गई प्रशिक्षण

किरंदुल-राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन दस्ता ने सोमवार डीएवी स्कूल में सैकड़ों स्कूली छात्रों को आग से बचने का उपाय बताया गया,कार्यक्रम के दौरान जवानों ने डेमो दिखाते हुए लकड़ी एवं तरल पदार्थ पर आग लगाया एवं अग्निशमन उपकरण से स्कूली बच्चे के द्वारा उस आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया।
अग्निशमन पदाधिकारी गौरव यादव एवं ने स्कूली छात्र को विपरीत परिस्थिति में आग से बचाव का संकल्प दिलाया। जवानों ने डेमो के जरिए बताया कि किस तरह स्कूल के लिए बचाव योजना बनाएं। अग्निशमन दल ने शिक्षकों को बताया कि खाना बनाने वाले स्टाफ को किचन में काम करते समय कैसे अतिरिक्त सावधानी बरतें। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों में चित्रकला एवं अग्निशमन के विषय मे निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

 

स्कूल परिसर को अग्नि से सुरक्षित रखने के लिए अग्निशमन टीम ने यह भी बताया कि हमेशा भवन नियमों व निर्देशों का पालन करें। फायर अलार्म बजाए और आग लगने पर सभी को चौकस करें।सामान्य समय के दौरान अपनी आंखें बंद करके बचाव के रास्ते से बाहर निकलने का अभ्यास करें।बचाव के रास्तों को हमेशा साफ रखे और इनमें किसी प्रकार की रुकावट न हो।आग लगने पर घबराए नहीं। शरीर में आग लग जाए तो जमीन पर लेट कर रोल करें कभी भागे नही उससे आग फैलता है। निकलते समय चेहरा ढक ले। तेज आवाज में चिल्ला कर बचाव दल का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें। कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल प्राचार्य पी एल वर्मा, मनोज सिंह,अजय झा,के पी सिन्हा,रूपा सक्सेना, रेखा सिंह,विद्या त्रिपाठी, धरती वर्मा,एम के डगेरिया अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *