कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी बिजली

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड सूरजपुर संभाग के अन्तर्गत 220 के. व्ही. ईएचटी उपकेन्द्र विश्रामपुर के 132 के. व्ही. मेन बस बार में अतिआवश्यक सुधार कार्य किया जाना है अतः 220/132/33 के. व्ही. सब स्टेशन बिश्रामपुर से निकलने वाली 132 के व्ही उपकेन्द्र बिश्रामपुर एवं 132 के.व्ही. उपकेन्द्र प्रतापपुर 24 सितंबर 2022 (दिन शनिवार) को प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक उपरोक्त सब स्टेशन अन्तर्गत आने वाले समस्त 33/11 के. व्ही. फीडर प्रभावित रहेंगी जिससे जिला सूरजपुर अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों व नगर पंचायतों तथा एसईसीएल क्षेत्रों सहित जिले के सम्पूर्ण क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने 1 वाली असुविधा के लिए खेद है।

कला-चर्या का आयोजन 24 सितम्बर को

छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् के अंतर्गत कला अकादमी द्वारा विभिन्न कालाओं पर केन्द्रित व्याख्यान माला ‘कला-चर्या’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर के महंत घासीदास सभागार में 24 सितम्बर को शाम 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। कला-चर्या व्याख्यान माला में प्रसिद्ध कवि एवं चिन्तक उदयन वाजपेयी कलाओं के आपसी संबंधों पर व्याख्यान देंगे। यह जानकारी कला अकादमी के अध्यक्ष योगेन्द्र त्रिपाठी ने दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *