किशोर रामटेके अपनी काली करतूतों को छीपाने श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष और ब्लॉक महासचिव के बारे मे भ्रामक ख़बर लगाकर छवि धूमिल कर रहा

मातृ शक्ति का भी किया अपमान.

किशोर रामटेके की इस कृत्य के लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ घोर निंदा करता हैं : जितेंद्र चौधरी (जिला महासचिव)

किरंदुल. प्रदेश की सबसे बड़ी पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार दंतेवाड़ा जिला इकाई के द्वारा आज किरंदुल थाने मे किशोर रामटेके के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी को लेटर दिया गया . बता दे की किशोर कुमार रामटेके के द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना और कुआँकोंडा ब्लॉक महासचिव रवि दुर्गा के विरुद्ध उनकी पत्रकारिता की छवि को समाज मे धूमिल करने बिना तथ्य के अनाब सनाब लिखकर अख़बार मे प्रकाशित कर लोगो के बीच भ्रामक ख़बर फैलाने का काम किशोर कुमार रामटेके के द्वारा किया जा रहा हैं.अपनी काली करतूतों को छीपाकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार व श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना और समाज मे सक्रिय पत्रकार व समाज सेवक रवि दुर्गा की छवि को धूमिल करने का काम किशोर रामटेके के द्वारा किया जा रहा हैं वही किशोर रामटेके मातृ शक्ति का भी अपमान करते हुये दिखा कु प्रियंका जाल जिनका रामटेके से कोई लेना देना नहीं हैं और न ही उसे जानती हैं, वही कु कविता बघेल जिनका कहना हैं की किशोर रामटेके उनके रिश्तेदार होना बताया वही किशोर के कहने से कविता बघेल कु प्रियंका जाल को मैसेज के माध्यम से धमकी देकर तुम और तुम्हारे मामा को देख लेंगे जैसे लिखकर अख़बार मे अनाब सनाब छपवाकर प्रकाशित कर सोशल मीडिया मे डालकर बदनाम करने का काम किशोर रामटेके के द्वारा किया गया हैं जिसकी श्रमजीवी पत्रकार संघ किशोर रामटेके की इस कृत्य की घोर निंदा करता हैं और कु प्रियंका की ओर से भी किशोर रामटेके और कविता बघेल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु किरंदुल थाना प्रभारी को लेटर दिया गया और जल्द से जल्द किशोर रामटेके और कु कविता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु कहा.

इस दौरान छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष आजाद सक्सेना, महासचिव जितेंद्र चौधरी, जिला संयोजक राजेंद्र सक्सेना, प्रदीप गौतम, सुनीता साहू, अनीश परिहार, रामकृष्ण बैरागी, एस एच अज़हर, शेखर दत्ता, अमलेन्दू चक्रवर्ती, फाकरे आलम, गोविन्द नाग, हरिशं शर्मा, रवि दुर्गा, डी एम सोनी, अरुण शर्मा आदि पत्रकार बंधु मौजूद थे.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *