भेंट मुलाकात के दौरान तिल्दा- नेवरा क्षेत्र, स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्रों ने अंग्रेजी में किया वार्तालाप

सर्वहारा वर्ग व कृषको का विकास , सरकार का अहम उद्देश्य: मुख्यमंत्री
तिल्दा-नेवरा। भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने क्षेत्रिय लोगो को अनेकों सौगात दी है , जिनमें शिक्षण विकास से लेकर यातायात सुगमता सड़क मार्ग तक का है। रायपुर जिला तिल्दा विकासखंड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरोरा में बीते दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम आयोजित था। नियत समय से एक घंटा विलंब से पहूचे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने भेंट मुलाकात में नरूवा ,घुरूवा, बाड़ी जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओ को लेकर ग्रामीणों के मध्य समीक्षा किया ,वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल क्षेत्रवासियो से सीधा संवाद करते हुए सरकार द्वारा रिकार्ड धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषकों को बधाई भी दिया। इस अवसर पर क्षेत्रिय ग्रामीण जनों ने शासन के रोजगार मूलक योजनाओं को काफी सराहा। शासन के किसान ऋण माफी को लेकर कृषक वर्ग काफी उत्साहित दिखे। हजारों की संख्या में उपस्थित क्षेत्रिय ग्रामीणों की समस्याओं से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल रूबरू हुए और वहीं जनसमस्याओं के निराकरण का आदेश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिया।

सरपंच नेमसिंह कटरिया का 04.25 लाख ऋण माफ
तिल्दा विकासखंड,ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच नेमसिंह कटरिया ने भेट मुलाकात के दौरान बताया कि उनकी 04.25 लाख की ऋण माफी हुई है ,वहीं धान की समर्थन मूल्य के बिक्री से लाभार्थी ने खेत में बोर कराया , ट्रैक्टर खरीदा वहीं ब्रेजर कार का क्रय भी किया है , उन्होंने भुपेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं की काफी सराहना किया।
तिल्दा -नेवरा क्षेत्र को मिला करोड़ों की सौगात
क्षेत्र में विकास की सौगातों की झड़ी लगाते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच नेमसिंह कटरिया के मांगों पर मिडिल स्कूल खोले जाने की घोषणा किया वहीं ग्राम पंचायत ताराशिव में हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने की मांग पर सहमति जताई ,इसी तरह ग्राम पंचायत सरोरा से परसदा एवं ग्राम पंचायत सरोरा से बिनेका तक पक्का सड़क मार्ग,ग्राम पंचायत सरोरा स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एक बिस्तर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 03 अतिरिक्त बिस्तरों की स्वीकृति ,एन एच मार्ग सांकरा से तिल्दा तक 12 किलोमीटर सड़क का जीर्णोद्धार व चौड़ीकरण,सासाहोली हाईस्कूल का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी, तिल्दा -नेवरा हास्पीटल के मातृ एवं शिशु कल्याण वार्ड के लिए 50बिस्तर के नवीन भवन का निर्माण, तिल्दा -नेवरा कोस्टा कांलेज में एम एस सी साइंस ग्रुप एवं कला संकाय में भुगोल कला प्रारंभ, तिल्दा -नेवरा नगरपालिका परिक्षेत्र वार्ड क्रमांक 19 के बड़े तालाब का सौंदर्यकरण एवं पचरी निर्माण ,जोता से भुरसुदा व रणबौर मेला स्थल तक सड़क मार्ग निर्माण,सतभंवा -कोटा मार्ग का निर्माण,निनवा साहु समाज भवन के लिए तीन लाख की स्वीकृति,तरपोगी हाईस्कूल रंगमंच हेतु दस लाख की स्वीकृति, मिली ,भेट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने हाट बाजार क्लिनिक योजना , मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर क्षेत्रवासियो से मुखातिब हुए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *