मड़कामीरास में तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन

किरंदुल– मड़कामीरास में आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ का समापन बुधवार को किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत समलवार राजीव युवा मितान क्लब के सौजन्य से ग्राम पंचायत हिरोली,गुमियापाल,कुटरेम,मदाड़ी के शालेय बच्चों एवं शिक्षक शिक्षकाओं को शामिल किया गया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद किरंदुल अध्यक्ष मृणाल राय,विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष बाल सिंह कश्यप,सरपंच समलवार सुखराम कुंजाम,सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी थे। इस खेल महाकुंभ में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें 400 मीटर दौड़ में प्रथम धन्नो हाईस्कूल मड़कामीरास,द्वितीय लक्ष्मण माध्यमिक शाला गुमियापाल एवम तृतीय बामन हाई स्कूल मड़कामीरास ने हासिल किया। कबड्डी प्रतियोगिता माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग में प्रथम हाईस्कूल मड़कामीरास एवं द्वितीय माध्यमिक शाला मदाड़ी,खो खो माध्यमिक स्तर बालिका वर्ग में प्रथम हाईस्कूल मड़कामीरास,द्वितीय माध्यमिक शाला समलवार रहा।बालिका वर्ग में प्रथम हाई स्कूल मड़कामीरास,द्वितीय माध्यमिक शाला मदाड़ी रहा।व्हालीबाल माध्यमिक स्तर बालक वर्ग में प्रथम माध्यमिक शाला गुमियापाल, द्वितीय माध्यमिक शाला मड़कामीरास रहा।बालिका वर्ग में प्रथम माध्यमिक शाला गुमियापाल, द्वितीय माध्यमिक शाला मड़कामीरास रहा।

 
100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से प्रथम-लक्ष्मण मुड़ामी मा.शा. गुमियापाल,द्वितीय गन्नो मरकाम मा. शा.मडकामीरास,तृतीय- छोटू कडती मा. शाला मदाड़ी बालिका वर्ग से 100 मी दौड़ प्रथम लक्ष्मी मा.शा. गुमियापाल,द्वितीय पारो मा.शा. मदाड़ी एवं तृतीय नीलावती हाई स्कूल मडकामीरास रहीं।प्राथमिक स्तर 200 मी दौड बालक वर्ग प्रथम सोनाराम प्रा.शा. कुटरेम,द्वितीय पीयूष कुमार प्रा० शा० पेरपा,तृतीय सोनू प्रा. शा. समलवार बीचापारा रहा।बालिका वर्ग 100 मी दौड में प्रथम सुनीता कन्या आश्रम मड़कामीरास,द्वितीय सोमारी प्रा.शा. पीरनार एवम तृतीय हुर्रे प्रा. शा. पटेलपारा गुमियापाल रहीं।

मौके पर बीआरसी आर के मोहंती,मड़कामीरास हाईस्कूल प्राचार्य केएस चतुर,माध्यमिक शाला मड़कामीरास प्रधान अध्यापक जी एस कतलाम,शिक्षक रूपकुमार झाड़ी,एन एस नेताम,विजेन्द्र गुप्ता,सुरेंद्र साहू,संजय नायक,सुरेश कश्यप,टीकमदास साहू,एम आर टांडिया,सरोज मांझी,शिक्षिका पुष्पलता पटनायक,सरस्वती भुआर्य,प्रेमलता,संजीता दास,रीता टाक,प्रभावती कश्यप एवम अन्य लोग मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *