अष्टोत्तर सहस्त्र श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन -भागवत कथा सुनने मात्र से पाप से मिलती है मुक्ति- गोस्वामी गोविंद बाबा

बारद्वार में आयोजित भागवत कथा सुनने उमड़ रही श्रोताओं की भीड़, धर्म प्रेमियों ने कहा- पहले छत्तीसगढ़ में नहीं हुआ कभी इतना बड़ा आयोजन

सक्ति– श्री राधा मदन मोहन मंदिर के 51 वर्ष पूर्ण होने पर बारद्वार में आयोजित 1008 श्रीमद भागवत कथा सप्ताह के दूसरे दिन कथा वाचक परम श्रद्धेय गोस्वामी गोविंद बाबा द्वारा ध्रुव चरित्र का प्रसंग, विस्तार पूर्वक वर्णन के साथ संगीतमय प्रवचन दिया गया,गोस्वामी गोविंद बाबा ने भागवत के चार अक्षर का अर्थ बताते हुए कहा की भा से भक्ति, ग से ज्ञान व से वैराग्य औरत से त्याग हमारे जीवन में जो प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इस कथा के सुनने मात्र से पाप से मुक्ति मिल जाती है। इस जगत में भगवत कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है, प्रत्येक मनुष्य को समाज मे अच्छे काम करने चाहिये। भगवान श्री कृष्ण ने कहा की कर्म ही प्रधान है, जो मनुष्य अच्छा काम करते है उसका परिणाम अच्छा ही होता है व बुरे कर्म करने वालो के प्रति बुरा ही होता है, इसलिए सभी को अच्छे कर्मों के प्रति आकृष्ट होना चाहिये। आचार्य ने कथा सुनाते हुए कहा की समाज के लोगो को राजा परीक्षित से सीख लेनी चाहिये। परीक्षित का चरित्र पढ़ेंगे या सुनेंगे तो पता चलेगा व्यस्तता के बावजूद भी कथा सुनने के लिए वक्त निकाला जा सकता है

अनेक प्रसंगों और उदाहरण के माध्यम से व्यास गद्दी पर विराजमान गोस्वामी गोविंद बाबा ने भागवत कथा का सुंदर वर्णन किया, जिसे सभी ने मंत्र मुग्ध होकर श्रवण किया,इन्होने ने भी लिया कथा श्रवण का लाभ-सोमवार को कथा के दूसरे दिन विशेष तौर पर गुलजार सिंह (प्रतिनिधि- अध्यक्ष विधान सभा) रेशमा विजय सूर्यवंशी (अध्यक्ष- न०प० नया बारद्वार), कमल गर्ग (पूर्व न० पा० अध्यक्ष खरसिया) एवम श्रीमद भागवत सामुहिक यज्ञ समिति बारद्वार के सदस्यगण विष्णु जिंदल, ओमप्रकाश केड़िया, कैलाश अग्रवाल जैजैपुर वाके, सतीश जिंदल, मनीष सिंघानिया (मोनु), कंचन शर्मा, जयकिशन केड़िया, उत्तम अग्रवाल, नटवर गर्ग (लालू), मदन गर्ग के साथ बारद्वार के गणमान्य नागरिक ओमप्रकाश अग्रवाल ST, पुरुषोत्तम अग्रवाल, नटवर जिंदल, गिरवर जिंदल, महावीर अग्रवाल PB, राधेश्याम अग्रवाल, मोहन मित्तल, नरेश जिंदल, आकाश जिंदल, राजा जिंदल, विकाश जिंदल, पावन मोदी, आनंद मोदी, कैलाश बंसल, व अन्य शहरो एवम प्रांतो से आये पवन बगड़िया कमल चौधरी, पवन चौखानी, विजय रुंगटा कलकता, सांवर जी अग्रवाल, पवन अग्रवाल राउरकेला, सौरभ रायका भिलाई, विनोद जिंदल, गोविंद सिंघानिया, घनश्याम जिंदल, विष्णु जिंदल बारद्वार, प्रकाश गोयल, पवन गोयल, हरचंद अग्रवाल सक्ति, राजू गोयल, विनोद सिंघानिया जमनिपालि, योगेश अग्रवाल, सुरेश जिंदल, सुभाष खंडेलवाल, डी पी पटिया जी, पवन चौखानी, हर्ष पोद्दार, दीपक सराफ, जितेंद्र गोयल, जीतू एवम हजारो की संख्या में भक्तो की संख्या रही

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *