खेलकूद आयोजन- 27 दिसंबर को जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में शक्ति के प्रतिष्ठित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव

सक्ति- परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव 2022-23 का शुभारंभ वार्षिक क्रीड़ा सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 27.12.2022 दिन मंगलवार से किया गया। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव के शुभारंभ मुख्य अतिथि बी. एल. खरे (जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति) एवं विशिष्ट अतिथि आर. के. अग्रवाल (सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी सक्ति), विजया जयसवाल (अध्यक्ष लिनेस क्लब) अनीता सिंह (सदस्य लिनेस क्लब) कलावती लोधी (पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 4 सक्ति), कृष्ण कुमार देवांगन (सचिव परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति) एवं संस्था प्रमुख एम. विकास देवांगन के द्वारा वीणावादिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, विद्यालय का ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। आगंतुक अतिथियों का विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ देकर एवं बेच लगाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बी. एल. खरे ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी जीतने वाले बच्चों को शुभकामनाएं और हारने वाले बच्चों को भी शुभकामनाएं, हारने वाले को इसलिए कि आप जिस कमी के कारण से हारे हो, उस कमी को दूर करते हुए, भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं को जीत सके। विशिष्ट अतिथि आर. के. अग्रवाल के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परमेश्वर पब्लिक स्कूल बहुत कम समय में अपनी विशिष्ट पहचान बना लिया है, भविष्य में यहां के छात्र-छात्राएं प्रगति कर अपना विशिष्ट पहचान बनाएं और अपने माता-पिता, गुरुजनों का नाम रोशन करें, यही मेरी शुभकामना है। विजया जायसवाल के द्वारा कहा गया कि आप सभी बच्चों को बहुत सारा प्यार, जब आप खेलोगे तो गिरोगे, चोट लगेगी, लेकिन आप खेलना कभी बंद मत कीजिएगा, क्योंकि खेलने से शरीर स्वास्थ्य एवं निरोग रहता है, साथ ही हृदय और मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ नर्सरी के छोटे-छोटे, नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस क्रीड़ा महोत्सव में छोटे बच्चों एवं बड़े बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता जैसे – सामान्य रेस, म्यूजिकल रेस, बिस्किट रेस, चॉकलेट रेस, सुई धागा रेस, बैलून रेस, स्पून रेस, शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, क्रिकेट प्रतियोगिता आदि खेलकूद मुख्य आकर्षण होगा एवं विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा

वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन नर्सरी से कक्षा पांचवीं के छात्र-छात्राओं की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से किया जाएगा। वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव दिनांक 27 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर 1 जनवरी 2023 तक 6 दिन चलेगा तथा इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न होगा। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य रेखा देवांगन, कार्यक्रम प्रभारी सौरव देवांगन, निकहत खान एव शिक्षक-शिक्षिकाएं माया देवांगन, अविनाश देवांगन, तारा देवांगन, रंजीता यादव, सविता यादव, सरस्वती यादव, यामिनी देवांगन, संध्या सोनी, गरिमा यादव, पायल अग्रवाल, बीना चौबे, पुष्पा केंवट, प्राची पांडेय, प्रियंका खान, सत्यभामा गबेल, आरती जायसवाल, दीक्षा देवांगन, संदीप देवांगन, रामा साहू, प्रियंका यादव, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, सजदा खान एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी रामा विश्वकर्मा, विनोदनी सोनी, मंजू यादव उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रधान द्वारा किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *