भारत-पाकिस्तान समेत इन 12 देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वालीफाई

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आयोजन आस्ट्रेलिया में किया जा रहा है और इसके बाद अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2024 (T20 World Cup 2024) में खेला जाएगा। अगले वर्ल्ड कप का आयोजन यूएसए (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में किया जाएगा और दोनों देश संयुक्त तौर पर इसकी मेजबानी करेंगे। अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत और पाकिस्तान समेत कुल 12 देशों ने क्वालीफाई कर लिया है।

आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए 12 देशों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसमें सबसे पहले होस्ट टीम के नाम हैं जो यूएसए और वेस्टइंडीज हैं। इस बार यानी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज की टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी और पहले ही दौर से बाहर हो गई थी, लेकिन अगले वर्ल्ड कप में कैरेबियाई टीम होस्ट कंट्री होने के नाते खेलती हुई नजर आएगी। वहीं यूएसए भी होस्ट देश होने की वजह से अगले वर्ल्ड कप में खेलेगा।

इनके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टाप आठ टीमों ने इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है जिसमें भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम है। इस वर्ल्ड कप में सुपर 12 में से पहली आठ टीमों को उनके अंक के हिसाब से अगले वर्ल्ड कप में खेलने के लिए क्वालिफाईड माना गया है। इसके अलावा अफगानिस्तान और बांग्लादेश को आइसीसी टी20 टीम रैंकिंग के हिसाब से अगले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका दिया जाएगा।

होस्ट देश- यूएसए और वेस्टइंडीज।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टाप 8 टीमें- भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड।

आइसीसी टी20 टीम रैंकिंग के मुताबिक- अफगानिस्तान और बांग्लादेश।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *