राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में होगा बम ब्लास्ट ! धमकी भरे पत्र से मचा हड़कंप

इंदौर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बम ब्लास्ट हो सकते हैं। इस यात्रा में संभावित बम विस्फोट को लेकर एक खत के सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में देर रात गुजराती स्वीट्स पर यह पत्र आया था। इस पत्र में राहुल गांधी की यात्रा में बम ब्लास्ट कराने की बात कही गई है।

इसको लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। गुजराती स्वीट्स पर डाक से आए एक पत्र के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। वहीं अधिकारियों की माने तो गुजरात स्वीट पर यह लेटर पोस्ट के जरिए आया था, जिसकी जाँच की जा रही है। वहीं, अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी अन्य जानकारी देने से मना कर रहे हैं। ACP दिनेश अग्रवाल के मुताबिक, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के गुजरात स्वीट्स पर देर रात पोस्ट से एक लेटर आया था। जिसे स्वीट्स के मालिक ने सुबह जब खोलकर देखा तो उसमें स्पष्ट लिखा हुआ था कि राहुल गांधी की यात्रा में बम ब्लास्ट हो सकते हैं।

वहीं इस मामले में पहले भी कांग्रेसी नेता आरोप लगा चुके हैं कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही प्रवेश करेगी, राज्य की भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से उस यात्रा को खराब करने के लिए यह साजिश रच रही है। हालांकि, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रकार की बातों को सिरे से खारिज किया है। मगर, इंदौर में इस तरह का पत्र मिलने से पुलिस-प्रशासन की नींदें जरूर उड़ गई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *