आदिवासी जनजाति परिवार को समर्थन मांगने की जरूरत नही, आपके हर संघर्ष में जोगी कांग्रेस हमेशा देगी साथ -सुनील केशरवानी

आदिवासी जनजाति समाज के कलेक्टर कार्यालय घेराव और विधायक पुतला दहन कार्यक्रम का पूर्ण समर्थन जोगी कांग्रेस देगी – सुनील केशरवानी

भोले भाले आदिवासी समाज को भाला बनने के लिए मजबूर न करे – सुनील केशरवानी

अधिकारीगण यहां सेवक के भूमिका में रहे ,मालिक बनने की हिमाकत न करे – सुनील केशरवानी

कवर्धा -: जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन द्वारा आदिवासी कर्मचारी सहित अन्य कर्मचारी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है इस विषय को लेकर विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा समाज के द्वारा कलेक्टर घेराव और विधायक का पुतला दहन किया जाएगा जिसमे जोगी कांग्रेस पूरा समर्थन देगी।
जोगी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने बताया कि इस संबंध में आदिवासी बैगा जनजाति समाज के द्वारा समर्थन मांगा गया है उन्हें यह कहते हुए समर्थन दिया कि जोगी कांग्रेस से समर्थन मांगने की जरूरत नही है जोगी कांग्रेस हमेशा आपके हर संघर्ष में साथ है और जोगी कांग्रेस शासन प्रशासन को चेतावनी देती है कि जिस तरीके से सिविल सर्जन द्वारा एक आदिवासी जनजाति युवा से और अन्य कर्मचारियों से बर्ताव किया जा रहा है ,जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।जिला के समस्त विभाग के अधिकारी ये न भूले कि इस कबीरधाम जिला में यहां जनता की सेवा के लिए सेवक बनकर आए है यहां उनके मालिक बनने की हिमाकत न करे ,यहां के आदिवासी भोले भाले जरूर है लेकिन जब ये नाराज हो जाए तो इन्हें भाला बनने से कोई नही रोक पाएगा। जब भी आदिवासी परिवार पर कोई जुल्म होगा वहांजोगी कांग्रेस उनके हर संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस भाजपा ये न भूले और यहां के विधायक ये न भूले कि आदिवासी की वोट पर ही आप यहाँ से विधायक बनते है लेकिन इनकी रक्षा करने के वजाय इन पर आक्रमण कर रहे है आने वाले दिनों में इस कृत्य का बदला अपने वोट की ताकत से जरूर लेंगे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *