बिलासपुर। न्यायधानी में कुछ दिनों पहले गाउन पहना हुआ चोर गैंग सक्रिय है. जयरामनगर के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने इसी तरह गाउन और मुखौटा पहनकर चोरी को अंजाम दिया गया था. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हुई थी. तोरवा क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जूनियर एचआईजी- 46 निवासी के. निखिलेश कुमार रेलवे में ऑपरेटिंग विभाग सीटीसी के पद पर कार्यरत है, बीते 22 मई को वे अपने परिवार के साथ आंध्र प्रदेश गए थे. लौटने पर उनके मकान का कुंदा टूटा हुआ था. अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने का हार, दो कंगन, सोने की चूड़ी, दो अंगूठी, सोने की चैन, लॉकेट, मंगलसूत्र और 20 हजार नकद पार कर दिया.
इसी तरह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ही रहने वाले एस के भट्टाचार्य के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर और 25000 रुपए नगद चोरी कर ली. वहीं कॉलोनी में रहने वाले माइकल मिंज के मकान में भी चोरों ने धावा बोला और सूने मकान का ताला तोड़कर चांदी का गिलास लेकर भाग गए. बता दें कि इससे पहले भी जयरामनगर के एक ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने इसी तरह गाउन और मुखौटा पहनकर चोरी को अंजाम दिया गया था. इस मामले में भी सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हुई थी. मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है