प्रदेश सरकार की गोठान योजना की पोल जनता के सामने खुल चुकी है, विष्णु साय पंचायतों, गरीबों के हक़ का पैसा लूट रही भूपेश सरकार

केंद्र सरकार के पैसों का हुआ मनमाना दुरूपयोग – गोमती साय

जशपुरनगर.जब से प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार आयी है बेदर्दी से संसाधनों की लूट की जा रही है । केंद्र सरकार की योजनाओं के पैसों का खुलकर दुरूपयोग किया जा रहा है। भाजपा इन दिनों गाँव और गरीब से सीधे जुड़े विषय को लेकर अभियान चला रही है। “चलबो गोठान, खोलबो पोल अभियान” के अंतर्गत भाजपा के प्रमुख नेताओं ने जशपुर जिले की तीनों विधानसभा में स्थित गोठानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चौकाने वाले तथ्य सामने आये। लगभग 1300 करोड़ रू की धनराशि इन गोठानों पर प्रदेश सरकार ने लगाई है यह धनराशि भारत सरकार के 14 वें वित्त, 15 वें वित्त, डी एम एफ, मनरेगा जैसे मदों की राशि का अवैध रूप से जबरन मद परिवर्तन कर इतनी बड़ी राशि का दुरूपयोग किया गया है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णु देव साय कुनकुरी विधानसभा में चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने कहा कि गौठानो में न चारा है और न ही पानी की कोई समुचित व्यवस्था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रायोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में कांग्रेसी कहते हैं कि वह गोबर बेचकर ट्रैक्टर खरीद लेता है तो कोई स्कूटी खरीद लेती है। जबकि वास्तविकता कुछ और ही है। छत्तीसगढ़ की पहचान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम के साथ घोटालों के रूप में एक मुख्यमंत्री की पहचान हो रही है। इस दौरान जब गौठान के बारे में आसपास के लोगों से पूछा गया तो बताया कि गौठान में चारे पानी की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। उन्होंने कहा कि गोठान समिति के लोगों को पैसा भी नहीं मिल रहा है। प्रदेश सरकार की गोठान योजना की पोल जनता के सामने खुल चुकी है।

लोकसभा सांसद गोमती साय ने जशपुर विधानसभ में ग्रामीण मण्डल के गौठानो की निरीक्षण में हैरानगी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार जिस योजना को अपनी अभिनव योजना बताती है उस योजना मे एक भी पैसा राज्य सरकार ने अपना नही लगाया है । केंद्र सरकार के पैसों का दुरूपयोग कर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है । लाखों रुपये मद परिवर्तन कर इस गोठान मे लगाए गए, पर न तो यहाँ गाय को रखने की पर्याप्त व्यवस्था है न कोई समूह या ठेकेदार इसके लिए गोठान पर नजर आता है, न यहाँ कोई गोबर खरीदी होती नजर आती है। कंपोस्ट खाद के लिए शेड एवं टंकी बनी हुई है परंतु उसमे एक किलोग्राम खाद का निर्माण भी अब तक हुआ होगा ऐसा प्रतीत नही होता।

गोमती साय ने भूपेश बघेल के गोबर घोटाले को बहुचर्चित चारा घोटाले से भी बढ़कर बताया। केवल कागजों मे ही गोबर की खरीद हो रही है । स्थल पर जो गोबर का ढेर है वो साल भर से अधिक समय से रखा हुआ स्पष्ट देखा जा सकता है । 2 रु किलो मे कागजों मे गोबर खरीदी जाती है और कंपोस्ट खाद के रूप मे मिट्टी को बोरियों मे भरकर 10 रु किलो मे किसानों को जबरदस्ती दे दिया जाता है।

पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने जशपुर विधानसभा के सन्ना मण्डल के तीन गौठानो का निरीक्षण कर भारी गड़बड़ी पकड़ी, ग्रामीणों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों की मौजूदगी में गौठानो की धांधली का भौतिक परीक्षण किया। राय ने गौमाता के नाम पर किये गए भ्रष्टाचार को सबसे शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि गोठान मे 300 गाय रखने का नियम है परंतु यहाँ एक भी गाय नहीं, और न ही देखरेख का कोई इंतज़ाम है। न चारा है, न पानी है। गोठानों मे कथित समिति बिना किसी प्रक्रिया के बनाई गयी । कांग्रेस के लोगों को इस समिति का सदस्य बना दिया जाता है ताकि भ्रष्टाचार का किसी को पता न चल सके । 10 हजार रुपये प्रतिमाह अलग से रखरखाव के नाम पर दिया जाता है यह राशि भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने पत्थलगांव एवं जशपुर विधानसभा के गौठानो का निरीक्षण कर कहा की पंचायतों के, गरीबों के हक़ के पैसों की लूट की गयी। इतनी लागत से बने गोठान का उपयोग न तो गौमाता की सेवा के लिए हो रहा न इससे जनता का कोई हित हो रहा।
रायमुनी भगत ने कहा कि ग्राम पंचायतों से जनपद और जिला पंचायत स्तर पर मूलभूत सुविधाओं का कोई काम भूपेश बघेल सरकार ने नहीं किया। ग्रामीण जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। पंचायतों का पैसा गोठान घोटाले की भेंट चढ़ गया है, इसके साथ ही मनरेगा के पैसे का भी दुरुपयोग करते हुए गोठान घोटाले को अंजाम दिया गया है। केंद्र सरकार के पैसों से जो काम होने चाहिए वह नहीं हुए और मनरेगा की रकम गोठानो के निर्माण में लगा दिए गए।

उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि चलबो गोठान खोलबो पोल के इस प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में मुख्य रूप से पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व विधायक भरत साय, शिवशंकर साय पैंकरा, राजशरण भगत, रोहित साय, जिला भाजपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला महामंत्री द्वय भरत सिंह, मुकेश शर्मा, शंकर गुप्ता, डीडीसी सालिक साय, रीना बरला, ममता कश्यप, अनिता सिंह, सुरेश राम भगत, शारदा प्रधान, राजकपूर भगत, गोविंद राम भगत सहित सभी मण्डल के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर भूपेश बघेल की भ्रष्ट सरकार का पोल खोला।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *