गले मिलकर भी खत्म नहीं हुई थी खटास, आखिरी कैसे आई कोहली-गंभीर के बीच हाथापाई तक की नौबत

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी नोकझोंक हुई। जुबानी जंग इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। विवाद को बढ़ता देख लखनऊ और आरसीबी के खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा। 10 अप्रैल को लखनऊ और बैंगलोर के बीच हुई सीजन की पहली भिड़ंत के बाद कोहली और गंभीर गले मिलते हुए नजर आए थे और हर किसी को लगा था कि दोनों के बीच सबकुछ सही हो चुका है।

दरअसल, मैच में विराट कोहली ने दो बेहतरीन कैच लपके और उसके बाद वह जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए। कोहली ने मुंह पर उंगली रखते हुए लखनऊ के दर्शकों की ओर इशारा किया। हालांकि, जश्न में किया गया यह एक्शन गौतम गंभीर के लिए था।

गौरतलब है कि आरसीबी और लखनऊ के बीच इस सीजन हुई पहली भिड़ंत में लखनऊ ने मैच की आखिरी गेंद पर बाजी मारी थी। जीत के बाद लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर ने चिन्नास्वामी में मुंह पर उंगली रखकर फैन्स को चुप कराने की कोशिश की थी। कोहली ने भी गंभीर की हूबहू नकल उतारी।

लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल, कोहली नवीन से कुछ कहते हुए नजर आए, जिसके बाद लखनऊ के गेंदबाज का भी पारा चढ़ गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि अमित मिश्रा को बीच-बचाव करना पड़ा।

मैच के बाद जब कोहली-नवीन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया तो भी दोनों के बीच जमकर बहस हुई और मैक्सवेल को दोनों प्लेयर्स को अलग करना पड़ा। असल में इस विवाद की शुरुआत इसी लड़ाई से हुई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *