रेस्क्यू दल ने की मानवता की मिसाल पेश, महिला की हुई सुरक्षित प्रसव

बीजापुर। एक बार फिर नगर सेना और SDRF की टीम ने मानवता की मिसाल पेश की है. मामला गंगालूर तहसील के कमकानार गांव का है. यहां बाढ़ में फंसी गर्भवती ने नदी किनारे बच्चे को जन्म दिया. प्रसूता के सम्बंध में मितानिन के जरिए स्वास्थ्य अमले को खबर की गई थी. जिसमें प्रसूता को रेड्डी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाना था. लेकिन राह में उफनती बेरुदी नदी बाधा बनी हुई थी. इस बीच प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला ने नदी किनारे ही शिशु को जन्म दे दिया.

खबर मिलने के बाद जनपद CEO और BMO ने जच्चा-बच्चा के रेस्क्यू के लिए नगर सेना से मदद मांगी. सूचना पर नगर सेना और SDRF की टीम कुछ घंटो में मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद स्वास्थ्य अमले को नदी पार कराई गई. मौके पर प्रसूता की सेहत जांचने के बाद जच्चा-बच्चा को सुरक्षित जिला अस्पताल लाया गया.

इससे पहले भी बीजापुर में बाढ़ के बीच नगर सैनिकों द्वारा जोखिम उठाकर ना सिर्फ बाढ़ प्रभावितों को बल्कि मरीज और गर्भवती महिलाओं का सफल रेस्क्यू किया जा चुका है. नगर सेना के साहसी कार्य की प्रशंसा लोग भी कर रहे हैं.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *