ठंडी बढ़ने के साथ कम होने लगा सब्जियों का दाम

बिलासपुर। रसोई का बजट अब कम होने लगा है। हरी साग सब्जियों के दाम सस्ता होने से निश्चित रूप से लोगों के मूंह में स्वाद बढ़ा है। चिल्हर बाजार में टमाटर का रेट 15 से 20 रुपये प्रतिकिलो है।

बुधवार की सुबह थोक मंडी तिफरा में 25 किलो टमाटर 400 रुपये में बिका। जिसका असर चिल्हर बाजार में दिखा। सुबह से भाव कम हो गया। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि 50 से 55 रुपये बिकने वाला टमाटर एक सप्ताह में 15 से 20 रुपये में उतर गया है। वहीं हरा मटर 35 रुपये की जगह 22 रुपये प्रतिकिलो भाव था। चिल्हर बाजार में आज हरी साग सब्जियां खरीदने वालों को कम राशि खर्च करनी पडेगी।
प्याज, भिंडी, करेला, परवल, टमाटर, अदरक सहित धनिया मिर्ची चिल्हर बाजार में 20 से 50 रुपये प्रतिकिलो भाव बिक रहा था। ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजार, सरकंडा एवं रेलवे मार्केट बुधवारी बाजार चिल्हर बाजार में बुधवार को गोभी, भाटा, लाल भाजी, पालक और मेथी का दाम कम होने लगा है। बरबट्टी, बींस, भिंडी, ग्वारफली, मिर्ची, गाजर, अदरक सहित गोभी का भाव भी उतरा है।
बाजार में गोभी, मूली, गाजर, व हरे मटर की जबरदस्त डिमांड है। लोकल आवक अब रफ्तार पकड़ने लगा है। थोक बाजार में आलू 15 से 16 रुपये किलो है। जबकि प्याज अभी भी 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। बाकी सब्जियों के दाम भी कम होने लगा है।
बिलासपुर चिल्हर बाजार में सब्जियों का भाव
सब्जी भाव प्रति किलो
आलू 20 से 25
प्याज 20 से 30
टमाटर 15 से 20
हरा मटर 30 से 35
गोभी 20 से 30
लौकी 20 से 20
करेला 40 से 50
धनिया 15 से 20
पालक 10 से 20
लाल भाजी 10 से 20
मेथी भाजी 10 से 20
शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *