शक्ति के बर्तन व्यवसायी की दुकान में भीख मांगने पहुंची महिलाओं द्वारा की गई 750000/-सात लाख पचास हजार रुपये की उठाईगिरी पर पुलिस ने चंद घंटों में ही किया आरोपियों को रकम सहित गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर की पेशेवर महिलाओं ने किया भीख मांगने के बहाने उठाई गिरी की बड़ी घटना को अंजाम

बर्तन व्यापारी संघ ने किया पुलिस का सम्मान

सक्ती- शक्ति शहर के बर्तन व्यवसायी दीनदयाल अग्रवाल दीना के सुपुत्र जयराम अग्रवाल की लोधी पारा बिलासपुर में बर्तन की दुकान है, 19 फरवरी की सुबह जयराम अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तथा टेबल पर 750000/-रुपयों से भरी बैग रखकर किसी दूसरे ग्राहक से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान उनकी दुकान पर चार महिलाएं दो बच्चों को लेकर भीख मांगने पहुंची तथा महिलाएं सीधे काउंटर के अंदर घुस कर पैसा मांगने लगी, तथा जयराम अग्रवाल ने भीख देने से मना करते हुए उन्हें काउंटर से बाहर निकाल दिया, एवं जयराम अग्रवाल काउंटर छोड़कर दुकान में ही कहीं दूसरी जगह चले गए, तथा इसी बीच महिलाओं की नजर टेबल पर रखे बैग पर पड़ी तथा बैग की चेन भी खुली हुई थी, महिलाओं ने बैग में रखे 750000/- पार कर दिए तथा बाद में जब जयराम अग्रवाल आए देखें तो बैग से 750000/- की रकम पार हो चुकी थी तथा इसी बीच उन महिलाओं की तलाश की गई किंतु महिलाएं रकम लेकर रफूचक्कर हो गई थी, तभी जयराम अग्रवाल द्वारा उक्त उठाईगिरी की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई जिस पर टीआई तिवारी, एसआई एमडी आनंद, बलवीर सिंह, विवेक राय, प्रमोद सिंह सहित अन्य स्टॉप लोधी पारा स्थित जयराम की बर्तन दुकान पर पहुंचे जहां एसएसपी पारुल माथुर के निर्देश पर आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिस पर महिलाएं दो बच्चों के साथ दुकान में घुसती दिखी एवं आसपास पूछताछ करने पर महिलाओं के ई ऑटो में कोनी की ओर जाने की जानकारी मिली, पूछताछ पर पुलिस को उक्त ऑटो का चालक कोनी के पास मिल गया

 

तथा उसने उक्त महिलाओं को घुटकू रेलवे स्टेशन में छोड़ने की जानकारी दी,आनन-फानन में पुलिस द्वारा घुट्कु स्टेशन पहुंचकर पूरी तहकीकात की गई जिस पर वहां नाबालिग सहित चारों महिलाएं एवं दो बच्चे ट्रेन का इंतजार करते हुए मिले, पुलिस ने उन्हें पकड़ कर उठाईगिरी का 750000/- बरामद कर लिया, तथा पुलिस को स्टेशन की ओर आते देख महिलाएं 500 नोटों के बंडलो को एक गड्ढे में फेंककर भागने लगी, पुलिस ने दौड़ाकर महिलाओं को पकड़ लिया, तलाशी लेने पर उनके पास रुपया नहीं मिला पूछताछ करने पर एवं खोजबीन करने पर एक गड्ढे में नोटों के बंडल मिल गए, 15 मिनट बाद ही लोकल ट्रेन आने वाली थी, पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के चलते उठाईगिरी करने वाली महिलाएं पकड़ ली गई वरना 15 मिनट में स्टेशन में कोटा की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन से ये सभी महिलाएं रफूचक्कर हो जाती, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपरोक्त उठाईगिरी में पकड़ी गई सारी महिलाएं पेशेवर उठाई गिरी वाली है, तथा शुक्रवार को नागपुर से हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस से बिलासपुर शहर की ओर आई थी ,एवं रेलवे स्टेशन के पहले स्टेशन में ट्रेन से उतर गई और पैदल ही बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी, पकड़ी गई महिलाओं में रंजना पवार- चंद्रकांत पवार उम्र 35 वर्ष सीताबर्डी मार्केट नागपुर, कविता राठौर पति विधि राठौर उम्र 45 साल सीताबर्डी मार्केट नागपुर,सोनी राठौर-विक्की राठौर उम्र 28 साल नागपुर एवं एक नाबालिक साथ में है, रेलवे स्टेशन पर पुलिस को आता देख महिला अपनी आदत के अनुसार पुलिस को डराने के लिए कपड़े उतार कर शोर मचाने की कोशिश करने लगी, जिसे स्टेशन के आसपास लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई टीआई तिवारी ने महिला पर शिकंजा कसा तो सभी महिलाएं शांत हो गई तथा बिलासपुर पुलिस की सक्रियता से 750000/- की उठाई गिरी मामले में चंद घंटों के अंदर ही पुलिस को सफलता मिली है, वही जयराम अग्रवाल ने भी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए उनका साधुवाद ज्ञापित किया है, तो वहीं बर्तन व्यापारी संघ बिलासपुर ने भी पुलिस की त्वरित कराई पर उनका सम्मान किया है, तथा कहा है कि पुलिस की सक्रियता के चलते उनके व्यापारियों को आज बहुत बड़ी राहत मिली है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *