भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत चंद्रपुर विधानसभा एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र की 1 सितंबर को संपन्न हुई संगठनात्मक बैठक

भाजपा नेताओं ने कहा आने वाले 2023 के चुनाव के लिए बूथ स्तर पर जुट जाएं कार्यकर्ता, एवं 9 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष के रायपुर आगमन पर भी पहुंचे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता

सक्ती- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 1 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के 5 मंडल चंद्रपुर, डभरा, मालखरौदा, अड़भार,एवं कोटमी मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक चौधरी वेयरहाउस कोटमी मंडल के आतिथ्य में संपन्न हुई तो वही शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक 1 सितंबर को ही दोपहर 2:00 से अग्रसेन भवन बाराद्वार के ऊपरी मंजिल स्थित सभागार में आयोजित की गई

जिसमें शक्ति विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शक्ति नगर मंडल, शक्ति ग्रामीण, बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, दोनों ही बैठके अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की गई तथा इन बैठकों में प्रमुख रूप से चंद्रपुर की बैठक में तथा शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भाजपा जांजगीर-चांपा जिला संगठन के प्रभारी गिरधर गुप्ता, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त संगठन प्रभारी राजेश सिंह ठाकुर,शक्ति विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला,पवन शर्मा रायगढ़, चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव,शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल,जिला पंचायत के सदस्य टिकेश्वर गबेल टुक्कू, कविता पटेल, उमा राठौर, विद्या सिदार, नगर पंचायत चंद्रपुर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया,कोटमी मंडल प्रभारी कीर्तन चंद्रा,छपोरा मंडल प्रभारी नेतराम चंद्रा,गिरिजा यादव प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे

 

तथा इस दौरान चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के कोटमी में मंडल अध्यक्ष पितांबर पटेल,डभरा मंडल अध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, चंद्रपुर मंडल अध्यक्ष रुद्र कुमार मेहर, मालखरौदा मंडल अध्यक्ष चंद्र कुमार चंद्रा,अड़भार मंडल महामंत्री जिवेंद्र गबेल,शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक में बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राठौर, सारागांव मंडल अध्यक्ष प्रभाष सिंह ठाकुर, शक्ति ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल पटेल,सक्ती नगर महामंत्री रामनरेश यादव,भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे तथा बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ, बैठक के दौरान दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में आगंतुक पदाधिकारियों ने अलग-अलग ने बूथ स्तर तक के पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र के पदाधिकारियों से वन टु वन चर्चा की, साथ ही यह बैठक परिचयात्मक बैठक के रूप में आयोजित की गई थी

 

तथा विगत दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में नवनियुक्त प्रभारी बनाए गए हैं, तथा प्रभारियों द्वारा यह प्रथम बैठक ली गई तथा बैठक में 9 सितंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय में आयोजित बूथ स्तर तक के पार्टी कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन जिसमें कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रमुख रूप से शामिल होंगे उसे लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई तथा बूथ से सभी पदाधिकारियों को रायपुर पहुंचने का भी आग्रह किया गया एवं बैठक के दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में 2023 के विधानसभा चुनाव को बहुत ही कम समय बचा हुआ है, हम सभी बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ काम करें पार्टी द्वारा समय-समय पर संगठनात्मक रूप से अनेकों कार्यक्रम दिए जाते हैं, जिसे भी हम बूथ स्तर पर संपादित करें तथा दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया तथा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में करीब एक हजार की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे,वहीं शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक में भी सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, तथा इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी संगठन को लेकर अपने सुझाव दिए तथा सभी कार्यकर्ताओं के सुझाव को प्राप्त करते हुए आने वाले समय में सक्रियता के साथ कार्य करने की भी बात कही गई

 

वही चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी राजेश सिंह ठाकुर 31 अगस्त को शाम 5:00 बजे डभरा पहुंच गए थे, जहां उन्होंने डभरा के कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत रूप से उनके घर पर जाकर मुलाकात की, साथ ही 1 सितंबर की सुबह विधानसभा प्रभारी ने मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर पहुंचकर मत्था टेका तथा पूजा अर्चना की वहीं जिले के प्रभारी गिरधर गुप्ता ने भी कहा है कि आने वाला 1 वर्ष पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए संगठन को पूर्ण समय देने का होगा, अतः कार्यकर्ता तन- मन से पार्टी का कार्य करें, दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों की बैठक में काफी संख्या में सभी मंडलों के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ, निर्वाचित जनप्रतिनिधि ग्रामीण,शहरी काफी संख्या में मौजूद रहे

चंद्रपुर विधानसभा की बैठक का संचालन डॉक्टर राजेंद्र कुमार चौधरी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कोटमी में ने किया,तो वही शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक का संचालन पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने किया एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र की बैठक में आने वाले 9 सितंबर के कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिले के महामंत्री टिकेश्वर गबेल को शक्ति विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है, तथा इनके नेतृत्व में शक्ति विधानसभा क्षेत्र से बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता राजधानी रायपुर की ओर रवाना होंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *