गौ विज्ञान परीक्षा में टॉप करने वाले को मिलेगा 51 हजार प्राइज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। स्टेट टॉपर को 51 हजार रुपए का कैश प्राइज मिलेगा। 7 सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा जो 15 अक्टूबर तक चलेगा। Cow Science Exam राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति परीक्षा आयोजित कर रही है, जिसमें स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। संगठन के प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे और सुबोध राठी के मुताबिक प्रदेश में 5 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गाय के प्रति नॉलेज देना है।

वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व समझाना है। कहीं ना कहीं समाज गो पालन से दूर हो रहा है, जिसके कारण गाय को लावारिस सड़कों पर छोड़ा जा रहा है। इससे रोज सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं घट रही हैं। इस अभियान में परीक्षा के साथ-साथ, स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, सेमिनार, व्याख्यान होंगे।

गौ विज्ञान परीक्षा में टॉप करने वाले को मिलेगा 51 हजार नकदी | The topper in Gau  Vigyan exam will get 51 thousand cash | गौ विज्ञान परीक्षा में टॉप करने वाले

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *