सूरजपुर। खोड़ के छात्रावास में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. वहीं आज जांच के लिए छात्रावास पहुंचे आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया है. सहायक आयुक्त को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि छात्रावास में भारी अनियमितताएं हैं.
छात्रावास का खाना खाकर एक बच्चे की तबियत भी बिगड़ी थी. छात्रावास में व्याप्त अनियमिताओं की जांच करने आदिवासी सहायक आयुक्त विश्वनाथ रेड्डी आज खोड़ के छात्रावास पहुंचे थे, जिसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सहायक आयुक्त को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे हैं.