नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेताओं ने रायपुर पहुंचकर किया विधानसभा अध्यक्ष सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का आभार व्यक्त

शक्ति को जिले का दर्जा मिलने पर अड़भार के कांग्रेस नेता पहुंचे रायपुर

सक्ती-नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग अपने कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री गणों एवं कांग्रेस नेताओं का शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा दिए जाने पर आभार व्यक्त किया है, इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि आज शक्ति को जिले का दर्जा मिलने पर नगर पंचायत अड़भार एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र का भी और अधिक तेजी से विकास होगा एवं नवगठित शक्ति जिले में प्रसिद्ध धार्मिक स्थली के रूप में मां अष्टभुजी देवी अड़भार,मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर, बाबा भोलेनाथ की नगरी तुर्रीधाम, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दमाऊ धारा स्थित है, तथा इस दृष्टिकोण से भी सभी धार्मिक स्थलों का भी और अधिक गति से विकास होगा, ज्योतिष गर्ग ने कहा कि हम सभी के लिए यह सौभाग्य है की शक्ति को जिले का दर्जा कांग्रेस की सरकार ने प्रदान किया है तथा हम सभी क्षेत्रवासी कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित सभी मंत्री गणों एवं कांग्रेस नेताओं के आभारी हैं,जिन्होंने जनता की भावनाओं को समझते हुए इतना बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है, एवं नवगठित शक्ति राजस्व जिला की समस्त प्रक्रियाओं को भी शीघ्र ही पूर्ण कर यह जिला अस्तित्व में आए तथा आने वाले समय में हम सभी प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिले के नागरिक कहलाएंगे, वही ज्योतिष गर्ग ने नगर पंचायत अड़भार की ओर से मुख्यमंत्री एवं सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अड़भार आने का भी न्योता दिया, साथ ही कहा कि अड़भार नगर पंचायत क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास तेजी से हो इस दिशा में आप सभी मिलजुल कर एक सकारात्मक पहल करें उल्लेखित हो की शक्ति को जिले का दर्जा मिलने पर नगर पंचायत अड़भार में भी लोगों ने खुशियां मनाई तथा आतिशबाजी के साथ मिठाईयां बांटी गई एवं नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, सहित पार्षदों, एल्डरमैनगण एवं कांग्रेस नेताओं ने भी इस अवसर को एक स्वर्णिम अवसर बताते हुए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *