मालखरौदा के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा ने नवगठित शक्ति जिले का नामकरण शक्ति- मालखरौदा करने की करी मांग

शक्ति– मालखरौदा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा है कि शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा मिलने से पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है,तथा जिले की घोषणा के बाद अब प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला गठन की तैयारियों को गति दी जाएगी,प्रशासन को शक्ति से जांजगीर की ओर जिला कार्यालय की स्थापना करने की दिशा में ध्यान नहीं देना चाहिए तथा नवगठित जिले का नाम शक्ति- मालखरौदा किया जाए, एवं डभरा विकासखंड में चंद्रपुर शहर भी आता है, जिसकी वर्तमान में शक्ति से चंद्रपुर की दूरी भी लगभग 60 से 65 किलोमीटर होगी, अतः इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शक्ति से अड़भार या की मालखरौदा मार्ग पर ही जिला कार्यालय एवं समस्त सह कार्यालय सहित अधिकारी कर्मचारियों के आवासीय बंगलों का निर्माण करवाया जाना चाहिए तथा नवगठित जिले का नामकरण शक्ति- मालखरौदा कर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र के रूप में मालखरौदा को भी राजस्व अनुविभाग क्षेत्र का विस्तारीकरण करना चाहिए, सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र शर्मा ने कहा है नवगठित शक्ति जिले में विकास की अपार संभावनाएं हैं, तथा सभी क्षेत्र की जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही प्रशासनिक दृष्टिकोण से कोई भी निर्णय लिया जाए,जिससे आम जनता को जिला गठन के उद्देश्यों का लाभ मिल सके, एवं नागरिकों को जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय जाने से होने वाली परेशानियों का सामना पुनः नवगठित शक्ति जिला बनने के बाद भी ना करना पड़े इस दिशा में हम सभी को कार्य करना होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *