संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गुप्ता की उपस्थिति में होगी बैठक

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 3 एवं 4 सितंबर को डायमंड सिटी सूरत गुजरात में

छत्तीसगढ़ प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल करेंगे प्रतिनिधित्व

संगठन की गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष में है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन

सकती- अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन संगठन की गुजरात प्रदेश इकाई के आतिथ्य में आगामी 3 एवं 4 सितंबर 2022 को डायमंड सिटी सूरत गुजरात में किया जा रहा है, इस बैठक में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल दिल्ली एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉ सुशील कुमार गुप्ता दिल्ली प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे

तथा उपरोक्त बैठक अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की गुजरात प्रदेश इकाई के आतिथ्य में होंगी, जिसको सफल बनाने के लिए संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुजरात प्रदेश के प्रभारी राजेश भारूका एवं गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष रतनलाल दारूका प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं, 3 एवं 4 सितंबर को सूरत गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी सियाराम अग्रवाल रायपुर तथा संगठन की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल होंगे

तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस अहम बैठक को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों से संगठन के पदाधिकारी/सदस्य शामिल होंगे, तो वही अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की गुजरात प्रदेश शाखा द्वारा आगंतुक समस्त अतिथियों के आवास एवं भोजन की भी दो दिवसीय व्यवस्था की गई है

एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आयोजक शाखा की तैयारियों एवं अन्य जानकारी के लिए संगठन के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल दारूका के मोबाइल नंबर- 98251 10170 एवं राष्ट्रीय महामंत्री तथा गुजरात प्रदेश के प्रभारी राजेश भारूका के मोबाइल नंबर– 9898149450 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के पदाधिकारी/ सदस्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, एवं संगठन की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई ने भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में निवासरत समस्त अपेक्षित पदाधिकारी/ सदस्यों को इस बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है

उल्लेखित हो कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज की बड़ी संस्था है, तथा इस संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से निरंतर देश भर में अपनी राज्य तथा स्थानीय इकाइयों के माध्यम से समाज हित, जनहित एवं जन कल्याण के कार्य किए जा रहे हैं, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी यह संगठन सक्रियता के साथ भिलाई निवासी समाजसेवी नेतराम अग्रवाल के अध्यक्षयीय नेतृत्व में कार्य कर रहा है, तथा पूर्व में इस संगठन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष के रूप में रायगढ़ के समाजसेवी स्व. रामदास अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की 3 एवं 4 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन हित से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा एवं निर्णय लिए जाएंगे, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर संगठन के कार्यों को विस्तारित करने एवं संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में भी आगंतुक सभी सदस्यों के सुझावों से प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, वहीं राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी सभी प्रदेश इकाइयों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने प्रदेशों में विगत वर्षों में संपन्न कार्यों की संपूर्ण जानकारी प्रतिवेदन के रूप में बैठक में लेकर आएं ताकि आने वाले समय में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में पहल की जा सके

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *