कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों की बैठक 28 जुलाई को शक्ति में हुई संपन्न

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत पर कांग्रेस जनों ने व्यक्त की अपनी आस्था

शक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा जिले में सर्वाधिक 10 वर्ष तक रहा मेरा कार्यकाल

सकती –कॉग्रेस पार्टी द्वारा संगठन चुनाव को लेकर चल रही प्रक्रिया में जिला जांजगीर चाम्पा के निर्वाचन अधिकारी जगदीश सैनी ने जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिह, प्रदेश पिछड़ा वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चोलेश्वर चंद्राकर,छाया सांसद रवि परसराम भरद्वाज,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, मंडी समिति अध्यक्ष रश्मि गबेल,सुश्री कुसम यादव, मोहनमणि जाटवर,शिशिर द्विवेदी,सक्ति शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल,जैजैपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल कश्यप,मालखरौदा अध्यक्ष कुसुमलता अजगल्ले, बम्हनीनडीह के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा एव डभरा के अध्यक्ष सहित सभी ब्लाकों के बी आर ओ की उपस्थिति में विश्राम गृह सकती में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें नवीन जिला सकती के कॉग्रेस कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति रही इस अवसर पर डी आर ओ जगदीश सैनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कॉग्रेस मजबूती की सबसे बड़ा कारण यहाँ कॉग्रेसजनो में कोई विवाद नहीं है

 

उसके पश्चात बिभिन्न ब्लाकों में बने उस ब्लाक के अध्यक्ष के साथ अपने अपने ब्लाकों में बैठक हेतु मालखरौदा के बी आर ओ कमलकांत साहू, जैजैपुर विवेक चतुर्वेदी, डभरा अशोक जायसवाल, हसौद,सुरेंद्र सिंह बम्हनीनडीह, ध्रुपद चौहान,रवाना हुए,ब्लाक कॉग्रेस सकती में शहर एव ग्रामीण कॉग्रेस जनो की सयुक्त बैठक बीबआर ओ कृष्ण मुरारी तिवारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एव स्थानीय विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त ही सभी पदों पर निर्णय लेंगे,एवम उन्हें ही चयन हेतु अधिकृत कर प्रस्ताव पारित किया गया, शहर कॉग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी द्वारा जयपुर चिंतन शिविर में एजेन्डा पारित हुआ है कि जो 10 वर्षों से एक ही पद पर है उसे नई जिम्मेदारी दी जावेगा, पुरे जिला में मेरा कार्यकाल सर्वाधिक 10 वर्ष का हो गया

अतः नए अध्यक्ष जो भी बनेगा उसे सहयोग करेंगे और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका भी निर्वहन करेंगे, इस अवसर पर बी आर ओ कृष्ण मुरारी तिवारी जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिह, त्रिलोकचन्द जायसवाल, कन्हैया कवर,गीता देवांगन,डॉ. चोलेश्वर चंद्राकर, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष नरेश गेवाडीन,अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर,अमित राठौर, भाई महबूब खान, ईश्वर लोधी, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, चांदनी सहिस,संतोष लाला सोनी, घनश्याम जायसवाल, लव सोनी, घनश्याम देवांगन, राकेश राठौर, सोनू कुरेशी,रूपनारायण साहू, रेशम पटेल, धनेश्वर जायसवाल, जागेश्वर सिह राज, हेमंत डनसेना, रामु लेखराज गवेल, अशोक यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *