मंत्री अकबर के मार्गदर्शन में मंडी बोर्ड के माध्यम से किसानों को मिल रहा लाभ -चोवा राम साहू

कवर्धा:- कृषि उपज मंडी समिति कवर्धा के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सदस्यों एवं कर्मचारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने मंडी परिसर में धूमधाम से मनाया छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार, हरेली। सभी ने मंडी परिसर में सैकड़ों फलदार एवं छायादार पौधों का किया रोपण। साथ ही ग्रामीण एवं किसानों को किया पौधा वितरण।

इसी कड़ी में चोवा राम साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में भूपेश बघेल जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के गांव गरीब किसानों का हो रहा कल्याण जब से कांग्रेस सत्ता में आई हैं, उनका एक ही उद्देश्य रहा की किस तरह से देश के किसानों को न्याय दिलाया जा सके, उन्होंने अनेक तरह से किसानों मदद की, जैसे: कर्ज माफी, कांग्रेस की सरकार लगातार किसानों को अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रहा है उन्होंने गौ धन को न्याय दिलाने एवं इसके माध्यम से पशुपालकों लाभ दिलाने के लिए गोबर खरीदी एवं गोमूत्र खरीदी जैसे अनोखी पहल को अंजाम दिया जिससे आज लाखों किसान लाभान्वित और है उन्होंने धान खरीदी में उपज का मूल्य बढ़ाकर सभी तरह के खाद्यान्नों को किसानों से अच्छे दाम में खरीद कर उन को लाभ पहुंचाया जिससे किसानों में रुचि बढ़ी और पूर्व में हो रहे किसान आत्महत्या का दौर बंद हुआ।

कांग्रेस की भूपेश बघेल वाली नेतृत्व की सरकार ने परदेसिया संस्कृति को हटाकर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय पटल पर सम्मान दिलाते हुए छत्तीसगढ़िया का मान बढ़ाएं हैं हमारे तीज त्यौहारों को महत्व देते हुए सभी तरह से लोग पारंपरिक रूप से कार्यक्रम का आयोजन कर राज्य के लोगों के सामने लखनी उदाहरण पेश करते हुए अपनी परंपरा एवं संस्कृति पर अभिमान करने का अवसर प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में कृषि उपज मंडी कवर्धा के अध्यक्ष नीलकंठ साहू उपाध्यक्ष चोवा राम साहू, सदस्य गण क्रमशः रानू दुबे, रामफल कौशिक, आनंद ओगरे, भागवत पटेल, योग आयोग के सदस्य गणेश नाथ योगी जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा गंगोत्री योगी उपाध्यक्षा तारिणी ठाकुर कृष्ण कुमार नामदेव शेख अनवरी नारायणी टोंडा रत्ना कोसले मुस्कान दिसलहरें आरती योगी पार्वती सोनी सहित वहां के कर्मचारी अधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *