भाजपा अध्यक्ष के रायपुर आगमन की तैयारियों को लेकर शक्ति विधानसभा के चारों मंडलों की 4 सितंबर को संपन्न हुई बैठक

विधानसभा के संगठन प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला एवं कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी टिकेश्वर गबेल की मौजूदगी में हुई बैठक

सक्ती-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आगमन पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों की बैठक अलग-अलग 4 सितंबर को संपन्न हुई, इस बैठक में मार्गदर्शन के लिए भाजपा प्रदेश की ओर से नियुक्त शक्ति विधानसभा के संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला रायगढ़, एवं 9 सितंबर के कार्यक्रम हेतु जिले की ओर से नियुक्त किए गए शक्ति विधानसभा प्रभारी टिकेश्वर गबेल टुक्कू प्रमुख रूप से उपस्थित थे

कार्यक्रम के दौरान जहां सारागांव मंडल की बैठक ग्राम-चोरियां में संपन्न हुई तो वही बाराद्वार मंडल की बैठक तुर्री धाम में आयोजित की गई तथा शक्ति नगर एवं शक्ति ग्रामीण मंडल की बैठक स्थानीय शासकीय विश्राम गृह शक्ति में संपन्न हुई, बैठक के दौरान विधानसभा के संगठन प्रभारी गुरपाल सिंह भल्ला ने सभी मंडलों से अपेक्षित सूची के अनुसार समस्त बूथ स्तर के पदाधिकारी एवं सदस्यों को 9 सितंबर के रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया,साथ ही व्यवस्थाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की एवं भल्ला ने कहा कि 9 सितंबर का कार्यक्रम कार्यकर्ता सम्मेलन है, तथा इस सम्मेलन में हम अधिक से अधिक संख्या में रायपुर पहुंचकर भाजपा अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन करें

बैठक के दौरान कार्यक्रम के प्रभारी जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल टुक्कू ने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन के निर्देशानुसार शक्ति विधानसभा क्षेत्र के चारों मंडलों की अपेक्षित सूची के अनुसार शत-प्रतिशत उपस्थिति रायपुर के कार्यक्रम में हो एवं हम सभी को मिलजुलकर रायपुर के इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाना है, एवं जो कार्यकर्ता ट्रेन से जाना चाहें वे ट्रेन से पहुंच सकते हैं,एवं यथासंभव हम सभी को सुविधा अनुरूप रायपुर पहुंचना है, साथ ही टिकेश्वर गबेल ने प्रदेश द्वारा 9 सितंबर के कार्यक्रम को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों की भी जानकारी दी, इस दौरान तीन स्थानों पर अलग-अलग आयोजित मंडलों की बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं निर्वाचित शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के भी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे एवं बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ रायपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने का संकल्प लिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *