हेलिकॉप्टर अचानक जमीन पर गिरा

नई दिल्ली: एक हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में फंसने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवा में उड़ता हेलिकॉप्टर अचानक से जमीन पर आ गिरा. हादसे के वक्त उसमें राजनेता समेत 6 लोग सवार थे. इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला ब्राजील का है. द सन के मुताबिक, पायलट के अलावा हेलिकॉप्टर में ब्राजील के 59 साल के सांसद, डिप्टी मेयर और दो कर्मचारी मौजूद थे.

हादसे से ठीक पहले चमत्कारिक रूप से सभी लोग हेलिकॉप्टर से निकल गए थे. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है. हादसा ब्राजील के मिना गेरियास राज्य के Engenheiro Caldas इलाके में बीते बुधवार को हुआ था. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

ब्राजीली सांसद Hercílio Araújo Diniz और डिप्टी मेयर David Barroso चुनाव प्रचार के लिए गए थे. तभी उतरते वक्त उनका हेलिकॉप्टर एक बिजली के खंभे से टकरा गया. जिसके चलते पायलट ने हेलिकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया. बिजली के तारों में उलझने के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई.

आग लगते ही हेलिकॉप्टर धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा. गनीमत रही सभी यात्री उससे निकल गए. इसके बाद बचाव दल ने करीब तीन घंटे तक जंगलों में उनकी खोजबीन की. खबर लगते ही फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई. सांसद, डिप्टी मेयर, पायलट और अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक इलाज किया.

बताया गया कि उन्हें हल्की चोटें आई थीं.  दमकल विभाग ने कहा कि हेलिकॉप्टर नियंत्रण खो दिया था और हाईवे के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया था. इस दुर्घटना के कारण आसपास के इलाकों की बिजली बाधित हो गई. हालांकि, कुछ ही घंटे बाद उसे सही कर दिया गया.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *