PM मोदी ने आधी रात को किया विदेश मंत्री को फोन

नई दिल्ली: 10 दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से भारतीयों की निकासी की कोशिश को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उस वक़्त प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने आधी रात को फोन किया था तथा मिशन की जानकारी ली थी। एस जयशंकर (S Jaishankar) कोलंबिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स के राज सेंटर में कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया से चर्चा कर रहे थे।

अफगानिस्तान से भारत की निकासी की कोशिश को याद करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा, ‘आधी रात हो चुकी थी प्रधानमंत्री ने मुझे फोन किया। उनका पहला सवाल था- ‘जगे हो?’ मैंने उन्हें बताया कि मदद रास्ते में है। उन्होंने (प्रधानमंत्री) मुझसे बोला कि जब मिशन पूरा हो जाए तो कॉल करना। यह एक विलक्षण गुण है।’ एस जयशंकर ने बताया, ‘प्रधानमंत्री ने जब फोन किया तब उन्होंने कहा, ‘अच्छा टीवी देख रहे हो।’ फिर मैंने कि हां, टीवी देख रहा हूं। फिर उन्होंने सवाल किया कि क्या चल रहा है वहां? मैंने बताया, ‘अटैक चल रहा है और मदद रास्ते में है।’ तत्पश्चात, प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अच्छा जब खत्म हो जाए तब मुझे फोन करना।’ फिर मैंने कहा, ‘इसमें दो-तीन घंटे लगेंगे, जब हो जाएगा तब मैं आपके यहां बता दूंगा।’ इसके बाद कुछ देर रूक कर उन्होंने कहा, ‘मुझे फोन कर देना।’

विदेश मंत्री एस। जयशंकर (S Jaishankar) ने न्यूयॉर्क में मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर बातचीत को लेकर आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने इस पुस्तक चर्चा में कहा, ‘आप पूछते हैं कि क्या पीएम मोदी परिवर्तन ला सकते हैं, लेकिन मैं बोलता हूं प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) खुद एक परिवर्तन का परिणाम हैं तथा उनके जैसा कोई व्यक्ति भारत का प्रधानमंत्री बन गया है, यह दिखाता है कि देश कितना बदल गया है।’

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *