रंग लाई अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ की मेहनत- संघ ने किया विधानसभा अध्यक्ष महंत को वीडियो कलिंग के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने करवाई स्कूल संचालकों से महंत की फोन पर चर्चा

विगत कई दिनों से अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ का चल रहा है आईटीई के लिए क्रमबद्ध आंदोलन

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ द्वारा विगत कई वर्षों से आरटीआई की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में चलाए जा रहे क्रमबद्ध आंदोलन में संघ को सफलता मिलने लगी है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल शिक्षा सचिव द्वारा जहां प्रत्येक जिलों में सत्र 2020- 21 तक की आरटीई की राशि स्कूलों को जारी करने आदेश दे दिए गए हैं, तो वहीं शक्ति जिले में भी स्कूलों को शीघ्र ही राशि का भुगतान होगा

एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी इस कार्य में अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ की समस्याओं एवं उनकी भावनाओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री से तत्काल पहल की, तथा इस पहल का परिणाम आज देखने को मिला, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन ने शहर के लिटिल फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल जहां की क्षेत्र के सभी अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ के पदाधिकारी- सदस्य मौजूद थे, उनके समक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से फोन किया, जिस पर संघ के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष का इस पहल पर धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही महंत जी को स्कूल संचालकों ने बताया कि हमारी वर्षों पुरानी मांग को आपके अथक प्रयासों से सफलता मिली है, तथा हम आपका आभार व्यक्त करते हैं, एवं आने वाले समय में छत्तीसगढ़ शासन स्कूल संचालकों के प्रति सकारात्मक रवैया के साथ कार्य करेगा ऐसी उम्मीद जताते हैं, तथा स्कूल संचालकों ने कहा कि पूरे शक्ति जिले में बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं,एवं सदैव हम शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, वही इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने भी विधानसभा अध्यक्ष महंत की ओर से सभी अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ के सदस्यों को जानकारी दी, तथा 28 फरवरी को शक्ति जिले के साथ कि स्कूल प्रबंधन संघ के सभी पदाधिकारी/ सदस्य शक्ति विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष महंत से राजधानी रायपुर में भेंटकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे

तथा अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ शक्ति जिला द्वारा 17 फरवरी को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को भी अपने क्रमबद्ध आंदोलन की श्रृंखला में एक ज्ञापन सौंपा तथा जिसमें आरटीई की राशि का संपूर्ण आज पर्यंत तक भुगतान किए जाने की बात कही गई है,ज्ञात हो की शक्ति जिले का अशासकीय स्कूल प्रबंधन संघ अपनी समस्याओं को लेकर सजग है, तथा संघ ने विगत दिनों बैठक आयोजित कर क्रमबद्ध आंदोलन छेड़ रखा है,तथा इस आंदोलन में संघ के सभी पदाधिकारी/ सदस्य भी सक्रियता के साथ भागीदारी करते हुए छत्तीसगढ़ शासन से अपनी मांगों को पूरी करने दबाव बना रहे हैं

17 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष महंत का आभार एवं कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में अनुनय कॉन्वेंट स्कूल के संचालक योगेश साहू ल,जे बी डीएवी स्कूल के संचालक अनिल दरयानी, गुंजन एजुकेशन सेंटर के संचालक नितिन सोनी,लिटिल फ्लावर स्कूल के संचालक तेजप्रकाश उपाध्याय एवं अनिस अरमान, मातृभूमि रिपब्लिक स्कूल टेमर के संचालक घनश्याम टंडन, एचआरजी स्मृति स्कूल लवसरा के संचालक आकाश साहू, शिशु भारती पूर्व माध्यमिक शाला शक्ति के संचालक आरएन त्रिपाठी, संस्कार विद्या मंदिर हसौद के संचालक कीरीत राम सोनवानी, रमापति हायर सेकेंडरी स्कूल चंद्रपुर के रामकृष्ण साहू, संत जेवियर हाईस्कूल कोटमी केएल एल राज,सरस्वती शिशु मंदिर कोटमी के राधाकृष्ण, दिशा पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल, संत थॉमस स्कूल मालखरौदा के विजय लारेंस, सरस्वती शिशु मंदिर भाटा के नारायण डनसेना, सरस्वती शिशु मंदिर तुषार के लीलाधर चंद्रा, आदर्श कन्वेंट स्कूल परसाडीह, मणिका माता स्कूल भोथिया, सरस्वती शिशु मंदिर अमापाली, जुड़गा, सरस्वती शिशु मंदिर असौन्दा,सरस्वती शिशु मंदिर सकरेली कला, नेशनल कान्वेंट स्कूल डभरा सहित काफी संख्या में स्कूल संचालक एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *