चुनौतियों का सामना करने पर ही मिलेगा लक्ष्य

प्रभा पटेल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न मनेन्द्रगढ़.दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सिटी मिशन प्रबंधन इकाई मनेन्द्रगढ़ में दो दिवसीय आवसीय सी.आर.पी. प्रशिक्षण का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। शहर की प्रथम महिला नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष प्रभा पटेल द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया. महिलाओं को संबोधित करते हुए नप अध्यक्ष पटेल ने कहा कि समाज में महिलाओं को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का समाना करना पड़ता है.अगर हम समझदारी एवं धैर्य से कार्य करें तुम्हें लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित रूप से होगी.उन्होंने लघु अद्योग से जुड़ने एवं समूह के माध्यम से इन्टर लोनिंग कर अपने एवं अपने परिवार की आर्थिक स्थित सदृढ़ करने को कहा गया. उन्होंने महिलाओं को आश्वासन दिया कि वे समस्त कार्यों में आपके साथ हैं। साथ ही मंचस्थ नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी के द्वारा प्रशिक्षार्थीयों को किसी भी वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या होने एवं कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा होने पर तत्काल सुचना देने को कहा गया। कार्यक्रम में सिटी प्रोजेक्ट आफिसर  इहसाक खान, सिटी मिशन प्रबंधक शुचि पाण्डेय , राष्ट्रीय ग्रामिण आजीविका मिशन ( एनआरएलएम ) से आये अतिथि प्रशिक्षक आर.डी. मानिकपुरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण नगर पालिका परिषद् मनेन्द्रगढ़ के सभाकक्ष में आयोजन किया गया। इसमें निकाय मनेन्द्रगढ़ , चिरमिरी , खोंगापानी , नई लेदरी एवं झगराखाण्ड से 40 सीआरपी प्रतिभागियों ने भाग लिया। सी.आर.पी. प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जागरूक करने , शहरी आजीविका मिशन के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक अन्तर्गत स्व – सहायता समूह का गठन , पंचसुत्र , तीन माड्यूल , रजिस्टर रख – रखाव , स्व – सहायता समूह को आर्वती निधी , क्षेत्र स्तरीय संगठन का गठन , क्षेत्र स्तरीय संगठन को आर्वती निधी एवं शहर स्तर संगठन का गठन , शासन की सभी प्रमुख योजनाओं की प्रचार प्रसार एवं महिलाओं को समूह के माध्यम से स्व रोजगार एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज , व्यक्तिगत ऋण एवं समूह ऋण के माध्यम से लघु उद्योग एवं रोजगार उपलब्ध कराने विषयक समस्त प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष  प्रभा पटेल , उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी एवं अन्य जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामुदायिक संगठक कविता जायसवाल सहयोगी के रूप में उपस्थित थीं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *